Agra. जमीन जायदाद, रुपयों और बदले की भावना को लेकर आपने अक्सर अपहरण के मामले में सुने होंगे लेकिन कोई पढ़ने के लिए अपना अपहरण कराए यह पहली बार सुना होगा। ऐसा ही कुछ दर्द भरी दास्ताँ दिल्ली से बरामद की गई नाबालिग छात्रा की है जिसका कुछ दिनों पहले न्यू आगरा क्षेत्र से अपहरण होने को लेकर हंगामा हुआ था लेकिन बरामदगी के दौरान नाबालिग से पूछताछ के दौरान पुलिस को जो पता चला उसे सुनकर सभी हैरान है।
16 वर्षीय नाबालिग किशोरी पढने लिखने में काफी होशियार है, डॉक्टर बनना चाहती है। आत्म सुरक्षा के लिए उसने कराटे सीखे और उसने ब्लैक बेल्ट भी हासिल की लेकिन एक घटना ने उसका जीवन बर्बाद कर दिया। मेहताब राणा उसकी जिंदगी में ग्रहण बनकर आया जिसने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी। मेहताब ने उसका दो बार अपहरण किया, दोनों बार उसके साथ दुष्कर्म हुआ और एक बार गैंग रेप। इन घटनाओं ने उसकी पूरी जिंदगी बर्बाद कर दी जिसे सोच सोच कर आज भी उसकी अंतरात्मा से झकझोर देती है कि किस तरह से उसके साथ कच्ची उम्र में इस दरिंदगी हुई और उस जिंदगी का खामियाजा उसे अपनी पढ़ाई छोड़ कर उठाना पड़ा।
दो बार हुआ अपहरण-
सूत्रों की मानें तो पुलिस पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि उसका मेहताब द्वारा दो बार अपहरण किया गया था। यह अपहरण सन 2018 में हुआ था। इस दौरान वो मेहताब की कैद में 3 माह तक रही। उसके साथ मेहताब और उसके दोस्तों ने गैंगरेप किया। उसे 3 महीने तक एक कोठरी में रखा गया और उसके शरीर के साथ खेला गया।
दूसरी बार अपहरण से टूट गई थी नाबालिग-
सूत्रों की मानें तो नाबालिग का दूसरी बार जब अपहरण किया था तो मेहताब के साथ अपहरण करने वालों की फेहरिस्त बहुत लंबी थी। जैसे तैसे उसके चंगुल से छूटी और उसके साथ जो हुआ उसने पुलिस को बताया लेकिन उसको पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और सिर्फ एक ही आरोपी मेहताब को जेल भेजा, इस घटना से वह पूरी तरह से टूट गई।
परिवार ने लगाई बंदिशे-
एक नहीं दो दो बार किशोरी के अपहरण से परेशान होकर नाबालिग के परिवारी जनों ने नाबालिग बेटी पर ही प्रतिबंध लगा दिए। उसकी पढ़ाई छुड़वा दी गई तो घर में उसे कैद कर दिया गया जबकि वो पढ़ना चाहती थी और एक अच्छा डॉक्टर बनना चाहती थी।
डॉक्टर बनना चाहती थी नाबालिग-
पुलिस के अनुसार किशोरी के नौवीं कक्षा में 90 प्रतिशत अंक आए थे वह डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन मेहताब ने उसके सभी सपने चूर कर दिए। अप्रैल के बाद परिवार अन्य उसकी पढ़ाई पर रोक लगा दी लेकिन फिर बुआ के घर आकर पढ़ाई की और हाई स्कूल की परीक्षा दी।
अभिनेता अक्षय कुमार ने कर चुके हैं सम्मानित-
पढ़ने लिखने में होशियार नाबालिग जूडो कराटे चैंपियन भी थी। उसने 14 साल की उम्र में ब्लैक बेल्ट हासिल की थी। एक्सरसाइज कार्यक्रम में गाजियाबाद में अक्षय कुमार ने उसे सम्मानित भी किया था।
मेहताब को जेल भिजवाने के लिए रचा था नाटक:-
किशोरी की बरामदगी के बाद पुलिस के सामने एक सवाल था कि अपहरण कांड में मेहताब राणा को फंसाने के पीछे क्या वजह थी। उसने पुलिस को बताया कि मोहब्बत के नाम पर मेहताब ने उसे बहला फुसलाकर ले गया था और उसके साथ गैंगरेप किया। जो कुछ हुआ उसके जहन में आज तक ताजा है। उसका जिक्र आने मात्र से उसकी आंखों से आंसू छलकने लगते हैं। इस घटना ने उसका पूरा करियर बर्बाद कर दिया, परिवारी जनों ने पढ़ाई रोक दी और उसका चिकित्सक बनने का सपना भी टूट गया।
किशोरी ने इस पूरे नाटक की वजह पुलिस को बता दी। उसका मकसद मेहताब राणा को जेल भिजवाना था। उसने बताया कि जब तीन साल पहले मेहताब ने अपहरण किया था, तब उसे बुर्का पहनाकर रखा था। उसके परिजन यह बात जानते थे। इसलिए वह बुर्का पहनकर गई ताकि फुटेज में नजर आए तो शक मेहताब पर जाए। इस पूरे मामले में उसने अपने दोस्तों का सहारा भी लिया था जिन्होंने उसे कार के माध्यम से दिल्ली के तिलक नगर में एक पेइंग गेस्ट में ठहराया।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9