Home » हाथरस : पीड़िता के पिता को मौत के घाट उतारने वाले सभी आरोपियों पर इनाम घोषित, होगी एनएसए की कार्यवाई

हाथरस : पीड़िता के पिता को मौत के घाट उतारने वाले सभी आरोपियों पर इनाम घोषित, होगी एनएसए की कार्यवाई

by admin
Hathras: reward will be declared on all the accused who killed the victim's father

हाथरस। छेड़खानी के मामले में बेटी के पिता को मौत के घाट उतारने वाले मुख्य आरोपी गौरव शर्मा और उसके साथियों धरपकड़ में जुटी पुलिस ने आरोपियों पर इनाम घोषित कर दिया है। ADG राजीव कृष्ण ने मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर एक लाख रुपये और उसके साथियों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित किया है। इस पूरे मामले की जानकारी ADG राजीव कृष्ण ने दी है।

बताया जाता है कि 52 वर्षीय किसान अमरीष शर्मा ने 16 जुलाई 2018 को आरोपी गौरव के खिलाफ घर में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था। आरोपी इस केस में जेल जा चुका है और अभी जमानत पर बाहर चल रहा था। आरोप है कि गौरव के साथ उसका परिवार भी इस केस को लेकर पीड़ित पक्ष से रंजिश पाले था। सोमवार को आरोपी गौरव की पत्नी और चाची गांव के मंदिर में पूजा करने के लिए गई थी, जहां उनकी पीड़िता और उसकी बहन से पुराने केस को लेकर बहस हो गई। कुछ समय बाद आरोपी गौरव शर्मा और पीड़िता के पिता अमरीष शर्मा भी इस झगड़े में शामिल हो गए। आरोपी पक्ष केस वापस लेने का दबाव बना रहा था, जिसे मानने से पीड़ित पक्ष ने मना कर दिया।

सोमवार की दोपहर करीब 4 बजे अमरीष अपने खेतों पर आलू की खुदाई करा रहे थे। उसी दौरान आरोपी गौरव अपने साथियों के साथ वहां आया और अमरीष शर्मा को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में अमरीष के साथ एक आरोपी भी घायल हो गया। आरोपियों ने अपने घायल साथी को गाड़ी में डाला और फरार हो गए। वहीं अमरीष को परिजनों ने आनन फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अमरीष के शव का दोपहर बाद अंतिम संस्कार किया गया।

ADG राजीव कृष्ण ने बताया कि मुख्य आरोपी गौरव शर्मा और इस हत्याकांड में शामिल उसके साथियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों को लगाया गया है। हाथरस के साथ-साथ अलीगढ़ की पुलिस टीमें भी आरोपियों की धरपकड़ में जुटी हुई है। इस घटना को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी गौरव शर्मा पर ₹1 लाख और उसके साथियों पर 25-25 हज़ार का इनाम भी घोषित कर दिया गया है।

आपको बताते चलें कि इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सीधे हस्तक्षेप किया था जिसके बाद पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया था। मुख्यमंत्री ने मुख्य आरोपी कीजल गिरफ्तारी और उस पर एनएसए की कार्रवाई के दिशा निर्देश दिए हैं।एडीजी राजीव कृष्णा ने बताया कि सभी आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बताते चलें कि इस हत्याकांड से पहले इस मामले को लेकर पीड़िता ने क्षेत्रीय पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने उसे गंभीरता से नहीं लिया। इस पूरे मामले को लेकर एडीजी राजीव कृष्णा का कहना है कि पीड़िता बयान दर्ज किए जाएंगे और उसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों को भी बख्शा नहीं जाएगा उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles