Home » ताज़महल देखने पहुंची महिलाओं का बन गया ये लम्हा यादगार, सरकार को कहा शुक्रिया

ताज़महल देखने पहुंची महिलाओं का बन गया ये लम्हा यादगार, सरकार को कहा शुक्रिया

by admin
This moment became memorable for the women who came to see the Taj Mahal, thanks to the government

Agra. सोमवार को ताज का दीदार करने आई महिलाएं पर्यटक काफी उत्साहित नजर आई क्योंकि ताजमहल में प्रवेश के दौरान अतिथि सत्कार के साथ-साथ उन्हें प्रवेश भी निशुल्क दिया गया था। निशुल्क प्रवेश के साथ स्वागत सत्कार मिलने से महिला पर्यटकों की खुशी दुगनी नजर आई। मौका था अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का।

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आधी आबादी को बड़ा तोहफा देने के लिए देश के सभी स्मारकों में महिलाओं के लिए निशुल्क प्रवेश रखा था इसके लिए एएसआइ के ज्वाइंट डायरेक्टर जनरल (मान्यूमेंट्स) एम. नांबिराजन ने आदेश जारी किया था।

सूर्य की पहली किरण के साथ जैसे ही सोमवार को ताजमहल खुला, पर्यटकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी। इस दौरान महिला पर्यटकों की भी संख्या अच्छी खासी नजर आई। परिवार के साथ भ्रमण करने के लिए आई महिला पर्यटकों को जब मालूम हुआ कि आज उन्हें निशुल्क ताजमहल देखने को मिलेगा तो उनकी खुशी दुगनी हो गई।

देहरादून से ताजमहल देखने आई पूनम ने बताया कि उन्हें मालूम नहीं था कि आज उन्हें प्रवेश निशुल्क दिया जाएगा। वह पहली बार ताजमहल देखने आई थी और उन्हें प्रवेश भी निशुल्क मिला जो उनके लिए यादगार लम्हा बन गया है। उनका कहना था किसी ना किसी रूप में महिलाओं को सम्मान दिया जा रहा है यह बात उन्हें गौरवान्वित महसूस कर रही है।

This moment became memorable for the women who came to see the Taj Mahal, thanks to the government

मध्य प्रदेश से आई महिला पर्यटक का कहना था कि आज उन्हें टिकट के लिए लाइन में नहीं लगना पड़ा, क्योंकि उन्हें बताया गया कि आज वह निशुल्क ताजमहल देख सकती हैं। उन्हें सुनने में अटपटा लगा तो उन्होंने एक बार फिर अधिकारियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है इसलिए उनके सम्मान में यह व्यवस्था की गई है। वह निशुल्क ताजमहल व अन्य ऐतिहासिक स्मारक भ्रमण कर सकती हैं यह सुन वह काफी उत्साहित नजर आए और एक खुले परिंदे की तरह पूरे ताजमहल का भ्रमण किया।

इस दौरान आगरा की ही रहने वाली प्रीति दुबे से भी मुलाकात हुई।। पैसे से वह टीचर हैं लेकिन महिला दिवस को पूरी तरह से एंजॉय करती हुई नजर आईं। उनका कहना था कि पूरे विश्व में एक दिन तो महिलाओं के लिए है जो उन्हें खुली आजादी और सम्मान देता है, आज वह पूरे सम्मान के साथ जीना चाहती हैं। मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार किया है जो उनके लिए खास है। इतना ही नहीं सरकार के इस प्रयास की भी उन्होंने सराहना की।

अधीक्षण पुरातत्वविद वसंत कुमार स्वर्णकार ने बताया कि विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी आठ मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सभी स्मारकों में महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश दिया गया है। इसको लेकर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली गई थी जिससे महिला पर्यटकों को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles