Home » निगम का ये कैसा खेल, पहले हटाती है अतिक्रमण, फिर अतिक्रमण के लिए किया एग्रीमेंट

निगम का ये कैसा खेल, पहले हटाती है अतिक्रमण, फिर अतिक्रमण के लिए किया एग्रीमेंट

by pawan sharma

आगरा। फुब्बारा लगाकर फूटपाथ को सुंदर बनाने के नाम पर कक्कड़ और तनिष्क ज्वेलर्स ने फुटपाथ पर अतिक्रमण कर लिया है। जिसके विरोध में हमारा आगरा संस्था लगातार इस अतिक्रमण को रोकने के लिए प्रयास में लगी हुई है। पिछले दिनों हमारा आगरा संस्था में एक प्रेस वार्ता के बाद विरोध प्रदर्शन भी किया था लेकिन इसके बावजूद भी निगम अधिकारियों की आंखें नहीं खुली और ना ही फूटपाथ कब्जाने वाले लोगों ने इस कब्जे को हटाया।

इससे आक्रोशित हमारे आगरा संस्था के पदाधिकारियों ने 1 दर्जन से अधिक पार्षदों के साथ मिलकर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा और फुटपाथ को सुंदर बनाने के नाम पर हो रहे अवैध कब्जे को हटाने की मांग उठाई।

इतना ही नहीं हमारा आगरा के सदस्यों ने साफ कह दिया कि अगर निगम इस काम को नहीं करेगा तो 2 दिन बाद हमारा आगरा संस्था के कार्यकर्ता अवैध अतिक्रमण को हटा देंगे। अपर नगर आयुक्त इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम फुटपाथ पर अवैध कब्जे को लेकर मंजूरी दे दी है। निगम की एक अधिकारी आरके सिंह जो अधिशासी अभियंता है उन्होंने 15 साल का एग्रीमेंट कर लिया है जिसके मुताबिक 15 साल तक इस गुब्बारे का रखरखाव तनिष्क और कक्कड़ ज्वेलर्स करेंगे और उसके नाम पर अतिक्रमण भी 15 साल तक चलेगा।

संस्था ने बताया कि इंडियन रोड कांग्रेस की गाइड लाइन के अनुसार किसी भी फुटपाथ पर अतिक्रमण हो ही नहीं सकता क्योंकि फुटपाथ पर केवल पैदल चलने वालों का हक़ होता है।

Related Articles

Leave a Comment