Home » ‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ पखवाड़े का हुआ शुभारंभ, 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

‘स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत’ पखवाड़े का हुआ शुभारंभ, 16 सितंबर से 2 अक्टूबर तक होंगे विभिन्न कार्यक्रम

by admin

Agra. स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत पखवाड़े की शुरुआत की गई है। यह अभियान 16 सितंबर से शुरू हुआ जो 2 अक्टूबर तक चलेगा। “स्वच्छता जागरूकता दिवस” पखवाड़ा का शुभारंभ आज जन जागरूकता रैली निकाल कर किया गया। पखवाड़े के पहले दिन “स्वच्छता शपथ और स्वच्छता जागरूकता दिवस” कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें आगरा रेल मंडल कार्यालय पर एकत्रित हुए रेल अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ स्काउट के कैडेट्स को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। उसके बाद जन जागरूकता रैली निकाली गई।

आगरा रेल मण्डल से शुरू हुई जन जागरूकता यात्रा रेलवे व ऑफिसर कॉलोनी होते हुए स्टेशन पर पहुँची और डीआरएम कार्यालय पर जाकर समाप्त हुई। स्काउट के कैडेट्स ने विभिन्न पोस्टर्स व बैनर्स के माध्यम से स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया और उन्हें भी। इस दौरान सभी लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।

दो अक्टूबर तक होंगे यह कार्यक्रम

17 सितंबर को स्वच्छ संवाद दिवस के रूप में आयोजित किया जायेगा।
18 और 19 सितंबर को स्वच्छ स्टेशन दिवस’ के रूप में मनाया जाएगा। जिसके अंतर्गत स्टेशनों पर स्वच्छता अभियान चलाया जायेगा। सफाई मशीन आदि की जांच कि जाएगी, डस्टबिन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी तथा स्टेशनों को स्वच्छ किया जायेगा और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जायेगा।

20 और 21 सितंबर को “स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस” मनाया जायेगा, जिसके अन्तर्गत मंडल से गुजरने वाली विभिन्न गाड़ियो की सफाई व्यवस्था चेक की जाएगी तथा यात्रियों से फीड बैक भी लिया जायेगा।
22 सितंबर को “स्वच्छ पटरी” के रूप में मनाया जायेगा, जिसके अंतर्गत रेल लाइनों (ट्रैक) की स्वच्छता का अभियान चलाया जायेगा।
23 सितंबर को ‘स्वच्छ परिसर दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत कार्यालय हास्पिटल, स्कूल, कोचिंग डिपो, लॉबी, रेलवे कालोनी, रिटायरिंग रूम, रेस्ट हाउस, रनिंग रूम आदि की सफाई की जाएगी तथा लोगों को जागरूक किया जायेगा।

24 और 25 सितंबर को ‘स्वच्छ आहार दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत जन आहार, कैटरिंग स्टाल तथा गाड़ियों की पैंट्रीकार की सफाई को चेक किया जायेगा तथा भोजन का सैंपल भी लिया जायेगा एवं यात्रियों से फीड बैक भी लिया जायेगा।
26 सितंबर को ‘स्वच्छ नीर दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत पानी की टंकी, फिल्टर प्लांट, वाटर सप्लाई के स्रोत वैटिंग रूम, रिटायरिंग रूम तथा स्टेशनों पर नलों के पानी की शुद्वता आदि कि जाँच की जायेगी एवं क्लोरीन की मात्रा को भी चैक किया जायेगा।

27 सितंबर को स्वच्छ वाटरबॉडीज और पार्क दिवस के रूप में मनाया जायेगा। 28 सितंबर को ‘स्वच्छ प्रसाधन और पर्यावरण दिवस’ मनाया जायेगा जिसके अन्तर्गत रेलवे स्टेशन, कोचिंग डिपो एवं ट्रेन में प्रसाधन की स्वच्छता चेक किया जायेगा साथ ही साथ-साथ पानी की उपलब्धता एवं पाइप में लिकेज को चेक किया जायेगा तथा सफाई सुनिश्चित की जायेगी। 29 सितंबर को ‘स्वच्छ स्पर्धा का आयोजन’ किया जायेगा, जिसमें साफ सफाई के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले पर्यवेक्षको तथा यूनिट का चुनाव किया जायेगा और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा।

30 सितंबर को सिंगल यूज़ प्लास्टिक को उपयोग ना करने की अपील की जायेगी। 1 अक्टूबर को समीक्षा के साथ स्वच्छ जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा। 2 अक्टूबर को महात्मा गाँधी की जयन्ती के के साथ सामुदायिक दिवस/ सेवा दिवस के साथ पखवाड़ा का समापन होगा।

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि रेल परिसर को स्वच्छ बनाये रखने में रेलवे का सहयोग करे। रेलवे परिसर एवं रेलगाड़ी में गंदगी फ़ैलाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment