सोशल मीडिया ( Social Media) पर पुलिस और केंद्रीय मंत्री ( Central Minister) की सुरक्षा कर्मियों के बीच हुए विवाद का वीडियो तेजी के साथ वायरल ( Video Viral) हो रहा है। यह वीडियो हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh) के कुल्लू एयरपोर्ट ( Kullu Airport) का बताया जा रहा है। इस वायरल वीडियो में मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ झड़प करते और लात मारते हुए दिखाई दे रहे है।
मामला केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ( Central Minister Nitin Gadkari) के काफिले में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ( Chief minister Jayram Thakur) का वाहन पीछे होने के कारण भुंतर हवाई अड्डे के बाहर पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह के साथ सुरक्षा अधिकारी बृजेश सूद का विवाद हो गया। तैश में आकर गौरव सिंह ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा अधिकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बृजेश सूद को थप्पड़ जड़ दिया। जब यह विवाद हुआ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी वहीं गाड़ी में बैठे थे।
मुख्यमंत्री के सुरक्षाकर्मियों को जब इस बात का पता चला तो वे भी तैश में आ गए। उन्होंने पुलिस अधीक्षक के साथ धक्का-मुक्की की। सुरक्षा अधिकारी बलवंत सिंह ने पुलिस अधीक्षक को लातें मार दी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं व तीन दिन के अंदर रिपोर्ट मांगी गई है।
कुल्लू पुलिस झड़प मामले में डीजीपी संजय कुंडू ने एसपी कुल्लू गौरव सिंह, एएसपी बृजेश सूद व पीएसओ बलवंत को जबरन छुट्टी (कंपल्सरी लीव) पर भेज दिया है। प्रारंभिक जांच होने तक इनके मुख्यालय अलग-अलग तय किए गए हैं। एसपी कुल्लू की ड्यूटी फिलहाल डीआइजी सेंट्रल रेंज मधुसूदन संभालेंगे। सीएम के सुरक्षा अधिकारी एवं एएसपी बृजेश सूद की ड्यूटी एएसपी पुनीत रघु को सौंपी गई है। सीएम सिक्योरिटी में तैनात पीएसओ मानद सहायक उपनिरीक्षक बलवंत सिंह के स्थान पर किसी अन्य की ड्यूटी लगेगी। एसपी कुल्लू को रेंज आफिस मंडी, एएसपी बृजेश सूद व बलवंत को पुलिस मुख्यालय शिमला फिक्स किया गया है।