आगरा। मध्य प्रदेश के सेंधवा में खेली गई सीबीएसई की नेशनल वालीबॉल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पराजित होने के बाद तीसरे पायदान पर रही फतेहाबाद की महावीर जी पब्लिक स्कूल की टीम का फतेहाबाद पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। कस्बे के गांधी चौक पर फतेहाबाद स्कूल एसोसिएशन, फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप एवं कस्बे के व्यापारियों ने जोरदार स्वागत किया। गांधी चौक पर हुए कार्यक्रम में टीम के खिलाड़ियों को फूल मालाओं से लाद दिया। लोगों ने उन्हें अगले नेशनल चैंपियनशिप के लिए शुभकामनाएं दी।
बता दें कि हाल ही में श्री महावीरजी पब्लिक स्कूल की टीम ने हाल ही में सीबीएसई की क्लस्टर फॉर वालीबॉल चैंपियनशिप में अंडर-17 का खिताब जीता था और नेशनल के लिए क्वालीफाई किया था। इस दौरान नेशनल चैंपियनशिप में उन्होंने 10 में से 9 मैच जीतकर अपने पूल में बढ़त बनाई और क्वार्टरफाइनल में कतर जैसे देश की टीम को हराया। एक खिलाड़ी के चोटिल होने से सेमीफाइनल में तमिलनाडु से पराजय का सामना करना पड़ा।
इस दौरान प्रमुख रूप से राजेश शर्मा, पूर्व चैयरमेन शैलेश यादव, आशीष शर्मा, आलोक बछरवार, उत्तम चंद, प्रमोद भोला, नितिन सर्राफ, आदिल बेग मिर्जा, राकेश गुप्ता, मुकेश गुप्ता, नीरज चक सहित बडी संख्या में लोगों ने टीम का स्वागत किया।