Home » तीसरी लहर की आहट! ये राज्य बना कोरोना स्प्रेडर, 22 हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 131 की मौत

तीसरी लहर की आहट! ये राज्य बना कोरोना स्प्रेडर, 22 हज़ार से ज्यादा कोरोना के नए मामले, 131 की मौत

by admin
The sound of the third wave! This state became a corona spreader, more than 22 thousand new cases of corona, 131 died

कोरोना की संभावित तीसरी लहर के आहट के बीच देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। केरल और महाराष्ट्र में फिर से कोरोना पैर पसारने लगा है। बीते दिन बुधवार को केरल में कोरोना के 22056 नए मामले सामने आए हैं जबकि 131 लोगों की मौत हो गई है। केरल में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के बाद केरल सरकार ने अगले दो दिन पूरे राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केरल राज्य में अभी हाल मनाई गई ईद को सुपर स्प्रेडर इवेंट्स बताते हुए राज्य सरकार को आगाह किया है कि त्यौहार और सामाजिक समारोह के दौरान कौराना के नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने की आवश्यकता है। वहीं दूसरी ओर केरल में बढ़ रहे तेजी से संक्रमण मामले को काबू में करने के लिए जहां केंद्र सरकार ने विशेषज्ञों की एक टीम केरल में भेजी है तो वहीं राज्य सरकार ने 31 जुलाई और 1 अगस्त को पूरे केरल में संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया है।

इसके अलावा केरल राज्य में शनिवार और रविवार को सख्ती की जाएगी। सिर्फ सोमवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन की गतिविधियां जारी रहेगी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में जो कोरोना के नए केस आ रहे हैं उसमें 50 फ़ीसदी कोरोना केस सिर्फ केरल राज्य से हैं। देश में कोरोना वायरस के इस समय 3.97 लाख एक्टिव केस हैं।

Related Articles