मथुरा। दिन दहाड़े महोली रोड की आशापुरी के मुंहाने पर उस समय अफरा तफरी मच गई जब तमंचे की नोंक पर बदमाशो ने एक व्यापारी से 50 हजार रुपये लूट लिए। व्यापारी के शोर मचाने पर लूट को अंजाम देकर भाग रहे एक लुटेरे को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया जबकि उसके दो साथी तमंचा लहराते हुए लूटी गई नकदी के साथ भागने में सफल रहे। पुलिस ने पकड़े गए लुटेरे से एक मोबाइल और एक ऑटो बरामद किया गया है।
घटना थाना कोतवाली की रिपोर्टिंग चौकी कृष्णा नगर क्षेत्र के महोली रोड आशापुरी कॉलोनी की है। इस क्षेत्र में पीड़ित मुकेश कुमार की परचून की दुकान है। दोपहर लगभग 2 बजे तीन युवक उसकी दुकान पर आए और तमंचा तानकर गल्ले में से ₹50 हज़ार निकालकर भाग खड़े हुए। दुकानदार ने हिम्मत के साथ उनका पीछा किया और स्थानीय लोगों के सहयोग से भागते हुए एक लुटेरे को पकड़ लिया जिसके पास से एक मोबाइल और एक ऑटो भी बरामद किया गया।
पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम आकाश पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ओम नगर कृष्णानगर बताया है जबकि अपने भागे साथियों के नाम विक्रम और माधव बताए हैं।
घटना के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस पकड़े गए लुटेरे और लुटे दुकानदार को अपने साथ थाने ले आई जहाँ पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी और फरार लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देना शुरु कर दिया।