Home » घर तक पीछा कर चीता पुलिस ने व्यापारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, मेयर ने लिया संज्ञान

घर तक पीछा कर चीता पुलिस ने व्यापारी को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल, मेयर ने लिया संज्ञान

by admin

आगरा। लॉकडाउन के वक्त लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों पर पुलिस ने जमकर लाठियां चलाई है। मगर ई पास लेकर व्यापार करने वाले व्यापारियों पर भी पुलिस बेवजह लाठियां चला रही है और लाठी भी इस कदर जैसे सड़क पर चलने वाला व्यापारी चोर लुटेरा और डकैत हो गया हो। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी न्यू आगरा थाना क्षेत्र में ही एक व्यापारी को पुलिस ने बेरहमी से मारा था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इससे दो दिन पूर्व सदर पुलिस ने एक पूर्व फौजी के साथ भी इस तरीके की बदसलूकी और मारपीट की घटना को अंजाम दिया जिसका संज्ञान राज्यमंत्री डॉ जीएस धर्मेश ने लिया था।

अब यह तीसरा मामला है जब कमलानगर के रहने वाले एक व्यापारी को उसके दरवाजे पर पहुंचकर चीता मोबाइल के दो सिपाही डंडों से ऐसे पीटते हैं जैसे आगरा का यह व्यापारी कोई हिस्ट्रीशीटर या चोर लुटेरा हो। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मानवता को खूंटी पर टांगकर व्यापारी के साथ बदसलूकी और बेरहमी के साथ में पेश आ रही है।

ऐसे ही सिपाहियों की वजह से न केवल एक थाने, एक जिले की पुलिस बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगता है और बार-बार यही कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश की पुलिस अब अपना आपा खो बैठी है। हालांकि सोशल मीडिया पर खबर चलने के बाद मेयर नवीन जैन तत्काल एक्शन में आए और व्यापारी को मौके पर बुलाया गया। व्यापारी से हुई बातचीत में मालूम पड़ा कि व्यापारी का कसूर केवल इतना था कि वह घरेलू काम के लिए सड़क पर वाहन लेकर निकला था। बस इतनी सी गलती पर सिपाहियों को यह नागवार गुजरा और व्यापारी को उसके दरवाजे तक पीटा गया।

मेयर नवीन जैन ने इस मामले में एसपी सिटी आगरा और एसएसपी आगरा बबलू कुमार से बातचीत की और पुलिस की कार्यप्रणाली पर नाराजगी भी जताई। प्रारंभिक जांच में मौके पर पहुंचे एसपी सिटी की रिपोर्ट पर कांस्टेबल राकेश वर्मा और कांस्टेबल दिनेश को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

कमला नगर के व्यापारी पर लाठी उठाने वाले दो सिपाहियों को तो निलंबित कर दिया गया। मगर देखने वाली बात है कि सदर पुलिसकर्मियों के ख़िलाफ़ कब कार्यवाई होगी जिन्होंने पूर्व फौजी को बेरहमी से पीटा था।

Related Articles