Home » पेयजल और सीवर की समस्या बड़ी चुनौती – नवागत जलकल महाप्रबंधक

पेयजल और सीवर की समस्या बड़ी चुनौती – नवागत जलकल महाप्रबंधक

by admin

आगरा के जलकल विभाग में नवागत महाप्रबंधक राजेंद्र आर्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। जलकल विभाग की जिम्मेदारी संभालते ही अपनी प्राथमिकताओं को भी मीडिया के सामने रखा।

नवागत महाप्रबंधक का कहना था कि शहर की पेयजल और सीवर समस्या उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि शहरवासी पेयजल किल्लत और सीवर की समस्या से जूझ रहे हैं। इस समस्या का समाधान कराकर शहरवासियों को इससे निजात दिलाना उनकी प्राथमिकता है।

नवागत जलकल महाप्रबंधक का कहना था कि जिस तरह से विभाग होली, दिवाली और अन्य त्यौहारों पर शहर में सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति करता रहा है। उसी तरह आम दिनों में भी पेयजल की आपूर्ति करने की उनकी मंशा है जिसको लेकर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बातचीत जारी है। जिससे पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा सके। नवागत महापबंधक का कहना था कि सीवर की समस्या भी आगरा के लिए नासूर बन गई है इसको लेकर महापौर नवीन जैन से भी वार्ता की गई है और ठेके पर कर्मचारियों से काम कराए जाने पर वार्ता चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सीवर की समस्या भी जल्द ही ठीक हो जाएगी और उफनते शिविरों से लोगों को राहत मिलेगी

फ़िलहाल नवागत महाप्रबंधक ने अपनी प्राथमिकताएं तो गिना दी है लेकिन इन्हें अमलीजामा पहनना किसी चुनौती से कम नहीं है। देखना होगा कि वह अपने काम को कब तक धरातल पर दिखा पाते हैं।

Related Articles

Leave a Comment