आगरा। शिवाजी मार्केट एसोसिएशन द्वारा गणेश चतुर्थी पर श्री राम हनुमान मंदिर, शिवाजी मार्केट बिजली घर से विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर भव्य रथ पर गणपति जी को विराजमान कर बैंड की धुनों पर झूमते नाचते गणपति जी को क्षेत्र का भ्रमण कराया। सभी भक्त गणपति बप्पा मोरया मंगल मूरति मोरया की जय जयकार कर अपनी खुशी का इजहार करते हुए चल रहे थे। भ्रमण के दौरान भव्य पुष्प वर्षा कर एसोसिएशन के दुकानदार भाइयों ने स्वागत किया। रथ भ्रमण के बाद सभी दुकानदार भाइयों ने बड़े ही सत्कार के साथ श्री राम हनुमान मंदिर शिवाजी मार्केट पर गणपति जी की प्रतिमा को ससम्मान विराजमान किया।
अध्यक्ष पंकज सचदेवा संरक्षक श्याम भोजवानी सहित सभी पदाधिकारियों ने मिलकर गणपति बप्पा की भव्य आरती कर प्रसाद वितरण किया। प्रतिदिन मंदिर परिसर पर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना आरती होगी अनंत चतुर्दशी पर गणपति जी को विसर्जन के लिए धूमधाम से ले जाया जाएगा।
कार्यक्रम में अध्यक्ष पंकज सचदेवा, संरक्षक श्याम भोजवानी, आजाद जैन, राजीव गिदवानी, अमित भाटिया, पवन पैंगोरिया, प्रदीप लूथरा, राकेश पुरी,राहुल चोपड़ा, दीपक वाधवा, लोकेश धींगरा, संजय भल्ला, बिट्टू पुरी, गुरदीप लूथरा, सौरभ बघेल, दीपक सहगल, अनिल कपूर, अमित वरदानी, संतोष अग्रवाल, महेश पिपल, मन पैंगोरिया, हर्षिल भोजवानी, शंकर हरप्लानी, सांवलदास कुकरेजा, अमित सचदेवा, कैलाशी सिंघल आदि उपस्थित रहे।