Home » पुलिस मांगती है पैसे, इसलिए ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी मेडल बेचने को हुई मजबूर

पुलिस मांगती है पैसे, इसलिए ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी मेडल बेचने को हुई मजबूर

by admin
The police ask for money, so the national player of Taekwondo was forced to sell the medal

Agra. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवती दबंग युवकों द्वारा परेशान किये जाने और पुलिस द्वारा कार्यवाही के लिए पैसे मांगने का आरोप लगा रही है। इस वीडियो के वायरल होने से पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि जिस युवती का वीडियो वायरल हो रहा है वह ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी है।

मामला थाना सिकंदरा के बाईपुर गांव है। वीडियो वायरल करने वाली युवती ताइक्वांडो की राष्ट्रीय खिलाड़ी है। यह राष्ट्रीय खिलाड़ी दबंगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना चाहती है जो उसे और उसके परिजनों को परेशान करते है लेकिन मुकदमा दर्ज करने के लिए पुलिस को पैसा चाहिए इसलिए वो अपने मेडल्स बेचना चाहती है जिससे वो पुलिस को पैसा दे सके।

वीडियो वायरल करके पीड़िता ने बताया कि हमारे कुछ ज़मीन को कब्जाने के लिए कुछ हमारे तथाकथित रिश्तेदारों ने 2019 में खेत को कब्जाने की नीयत से घर पर हमला बोला था। उस समय आरोपियों ने घर में घुस कर मारपीट की, अश्लील हरकत करते हुए रेप तक करने का प्रयास किया था। लेकिन पीड़िता उस समय नाबालिग थी और उक्त प्रकरण में थाना पुलिस ने पास्को एक्ट सहित बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था जिस कारण आज मुकदमा खारिज करने के लिए परेशान किया जा रहा है।

पीड़िता के अनुसार गांव के आनन्द यादव, शांत कुमार, अश्वनी यादव, रिटायर्ड कर्नल सुरेंद्र सिंह और पड़ोसी वेद प्रकाश द्वारा उनके खेत कब्जा करने के लिए ये सब किया जा रहा है। उक्त रिश्तेदारों द्वारा घर को गिराने का प्रयास किया गया लेकिन आरोपियों के मंसूबे पर पानी फिर गया। जब उक्त मामले की शिकायत पुलिस को की गई तो पुलिस ने पेट्रोल और जांच के नाम पर पैसे की मांग की जो पूरी भी की गई लेकिन अब जब भी पुलिस से मदद मांगी जाती है तो पैसे देने पड़ते है। जो हमारे पास नहीं है।

पीड़िता के अनुसार पीड़िता के घर में मां, पिता और छोटा भाई है। पिता मानसिक रूप से विक्षिप्त है। घर की आर्थिक तंगी के चलते प्रैक्टिस बंद करनी पड़ी। जिस कारण वह इंटरनेशनल भी नहीं खेल पाई। पीड़िता का कहना है कि जब भी थाना पुलिस से मेरे साथ घटित घटनाओं के बारे में शिकायत करती हूं तो थाना पुलिस द्वारा पेट्रोल और खर्चे के पैसे मांगे जाते हैं लेकिन बिना पैसे लिए थाना पुलिस कोई कार्यवाही नहीं करती है। इसलिए पुलिस को पैसे देने के लिए मेडल बेचने पर मजबूर हूं।

Related Articles