आगरा। कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन में भाग लेने आये भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और सीएम योगी ने स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को सामने रखते हुए विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्ष को छोटी सोच वाला बताते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने देश के वैज्ञानिकों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें वैक्सीन बनाने की जिम्मेदारी सौंपी। जब यह वैक्सीन बनकर आई तो विपक्ष ने इसे भाजपा की वैक्सीन कहा। किसी ने कहा कि मैं यह वैक्सीन नहीं लगाऊंगा। ऐसी छोटी सोच रखने वाले इतना बड़ा देश कहां से चलाएंगे।’
जेपी नड्डा ने कहा कि ‘देश के कई राज्यों में जहां विपक्ष की सरकार है वहां प्रदेश स्तर के नेता और मुख्यमंत्री तक ने वैक्सीन मांगने से इनकार कर दिया था लेकिन अब सभी वैक्सीन लगवा रहे हैं। सब अपने-अपने राज्य में वैक्सीन मांग रहे हैं और मुफ्त मांग रहे हैं। यह तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है जो सबको वैक्सीन देगा और मुफ्त में देगा।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘अक्सर यही विपक्ष उत्तर प्रदेश को बीमारू राज्य कहता था लेकिन अब यूपी बीमारू नहीं बल्कि स्वस्थ प्रदेश है। पूरे देश में सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन इसी राज्य में लगी है और इसी राज्य का रिकवरी रेट सबसे ज्यादा है। यह बात दीगर है कि अन्य नेताओं का स्वास्थ्य बिगड़ा है।’
वही सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिर्फ कोरोना महामारी नहीं में नहीं बल्कि 2014 में सरकार बनने के बाद से ही स्वास्थ्य एवं चिकित्सा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन लाने की दिशा में काम करना शुरू कर दिया था। उन्होंने उस समय कई योजनाएं शुरू की उस समय विपक्ष में इन योजनाओं की काफी आलोचना की लेकिन कोरोना काल में इन्हीं योजनाओं के चलते गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर तबके लोगों को लाभ मिला। चाहे वह जन धन योजना हो, स्वच्छ भारत मिशन हो, आयुष्मान भारत हो या एक राष्ट्र एक राशन कार्ड की योजना हो। इन योजनाओं से गरीबों को आर्थिक मदद और चिकित्सीय सहायता मिली।