343
फतेहाबाद । फतेहाबाद के प्रमुख समाजसेवी रामकुमार लंबरदार तंबाकू वाले के निधन पर कस्बा फतेहाबाद में शोक में बाजार बंद रहा तथा अनेक गणमान्य लोगों ने घर जाकर शोक प्रकट किया। रामकुमार लंबरदार की उनके कर्मचारी रजत के साथ सडक दुर्घटना में मौत हो गयी थी।
बुधवार देर रात पीएम के बाद दोंनों ही शव फतेहाबाद पहुंचे। रजत की देर रात उनके गांव सारंगपुर में अंत्योष्टि कर दी गयी। वहीं रामकुमार लंबरदार की गुरूवार को अंत्योष्टि की गयी। इस दौरान शोक में बाजार बंद रहे। इस दौरान पूर्व मंत्री रामसकल गुर्जर, पूर्व विधायक डा. राजेंद्र सिंह, विधायक जितेंद्र वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन, पूर्व चेयरमेन शैलेश यादव, आलोक बछरवार, विनोद जादौन, योगेश शर्मा सहित अनेक लोग शोक संवेदना के लिए उनके निवास पर पहुंचे।