कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मंगलवार को आगरा में कोरोना संक्रमण के सबसे कम आंकड़े दर्ज किए गए। लगातार आंकड़ों में गिरावट से स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता कम होने लगी है। बीते 2 दिन से लगातार आंकड़ों में गिरावट दर्ज की जा रही है।इसी क्रम में मंगलवार को आगरा में चार नए कोरोना के मामले चिन्हित किए गए।
बता दें बीते 24 घंटों में आगरा में कोरोना के 8504 सैंपल टेस्ट किए गए। वहीं 4 मरीज स्वस्थ होकर घर वापस भी लौटे। बीते 24 घंटों में कोरोना से 1 मौत हुई है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 165 है। वहीं अब तक कुल 450 मौतें कोरोना से हो चुकी हैं।
आगरा में अब तक कुल 25806 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 25191 मरीज डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। वहीं आगरा में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 450 पर पहुंच चुका है। अब तक कोरोना के 10 लाख 60 हजार 313 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं क्योर रेट बढ़कर 97.62 फीसदी पर पहुंच गया है।