Home » दहेज़ को ठुकरा प्रेमी जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, परिजनों ने भी दिया पूरा साथ

दहेज़ को ठुकरा प्रेमी जोड़े बंधे वैवाहिक बंधन में, परिजनों ने भी दिया पूरा साथ

by admin
The loving couple rejected the dowry in the marriage bond, the family members also gave full support

आगरा। मोहब्बत की नगरी में प्रेमी प्रेमिकाओं की नई-नई कहानी आए दिन सुनने को मिलती हैं। ऐसा ही मामला प्रेमी युगल से जुड़ा सामने आया जहां बिना दान-दहेज के शादी करने का फैसला लिया। उनके परिजन भी उनकी इस ख़ुशी में रजामंदी हुए और एक मंदिर में बेहद सादगी और रीति रिवाज के साथ प्रेमी युवग वैवाहिक बंधन में बंधकर सदा के लिए एक दूसरे के हो गए।

बताते चलें कि प्रमोद कुमार पुत्र राकेश शर्मा उम्र करीब 30 वर्ष निवासी बिजली घर आगरा और शिवानी पुत्री प्रकाश उम्र करीब 26 वर्ष निवासी बोदला आगरा दोनों प्रेमी युगल हैं। दोनों ने बिना दहेज के साथ शादी के लिए अपने परिजनों को बताया तो दोनों के परिवार वाले राजी हो गए। उसके बाद प्रेमी युगल ने कोर्ट मैरिज की। इसके बाद रविवार को तीर्थ धाम बटेश्वर में परिजनों के साथ पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज के साथ विधिवत धूमधाम से शादी विवाह कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जहां शिव मंदिर में भगवान के सामने दोनों प्रेम प्रेमी युगल ने रीति रिवाज से अग्नि के सात फेरे लेकर एक दूसरे के गले में माला डाली और सदा के लिए एक दूसरे के हो गए। मंदिर में पुजारी अशोक गोस्वामी ने विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ शादी विवाह को संपन्न कराया। प्रेमी युगल जोड़े को एक दूसरे का साथ निभाने की आशीर्वाद दिया। इस दौरान प्रेमी युगल लड़का एवं लड़की पक्ष के परिजन रिश्तेदार भी शादी विवाह में शामिल हुए।

प्रेमी युवक प्रमोद के पिता राकेश ने बताया कि वह विद्युत विभाग में कर्मचारी हैं और उन्होंने बिना दहेज की अपने पुत्र की मर्जी से शादी उसकी प्रेमिका शिवानी से कराई है। बच्चों की खुशी में ही परिजनों की और माता-पिता की खुशी है।

वहीँ प्रेमिका युवती शिवानी के पिता प्रकाश एवं मां संतोषी देवी ने बताया कि उनकी पुत्री की मर्जी के मुताबिक शादी संपन्न कराई गई है और वह खुश हैं कि उसकी पसंद से शादी हुई है। बच्चों की खुशी से बढ़कर और कुछ नहीं है।

मंदिर में इस शादी को देखने के लिए वहां मौजूद स्थानीय निवासी एवं श्रद्धालु भी मौके पर उपस्थित रहे।

Related Articles