
आगरा। अजमेर उर्स में शिरकत कर लौटने वाले जायरीनों के लिए कोठी मीना बाजार में नगर निगम की ओर से उनके रुकने की व्यवस्था के साथ-साथ पेयजल, शौचालय और स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्थाएं की जाती हैं जिससे जायरीनों को किसी तरह की दिक्कत ना हो। गुरुवार को निगम की ओर से जायरीनों के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए खुद महापौर नवीन जैन कोठी मीना बाजार पहुंचे।
महापौर नवीन जैन ने निगम के अधिकारियों के साथ सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर नवीन जैन ने अधूरे पड़े पंडाल को जल्द से जल्द पूरा करने के दिशा निर्देश दिए साथ ही जायरीनों को उपलब्ध कराई जा रही पेयजल व्यवस्था को भी देखा। इसके लिए उन्होंने एक बोतल में पानी भरवाया और उसे चेक किया। इतना ही नहीं महापौर नवीन जैन ने अस्थाई टॉयलेट के साथ-साथ मोबाइल टॉयलेट भी उपलब्ध कराने की दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए हैं जिससे जायरीनों को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो।
महापौर नवीन जैन का कहना था कि जायरीनों का स्वागत इस बार अतिथि देवो भव के आधार पर किया जा रहा है। क्योंकि जो जायरीन आगरा में आ रहे हैं वह निगम और महापौर के अतिथि है। इसलिए अगर अतिथि को किसी तरह की दिक्कत है तो यह निगम के लिए अच्छा संदेश नहीं है। महापौर नवीन जैन ने साफ कहा कि वर्षों की अपेक्षा इस बार व्यवस्थाओं में इजाफा किया जाएगा और व्यवस्थाएं बिल्कुल दुरुस्त नजर आएँगी।
Be the first to comment