आगरा। डेंगू और बुखार के बढ़ते प्रकोप के चलते लोगों में भय का माहौल है। डेंगू और बुखार की चपेट में आने से कई लोगों की जानें जा चुकी हैं। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं टूट रही है। नालियों में सीवर का गंदा का पानी बह रहा है। सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। हाल ही में बच्चे की भी मौत हो गई है जबकि तमाम लोग अभी भी बुखार की चपेट में अपना इलाज करवा रहे हैं।
बरौली अहीर के गांव बुढ़ाना में हालात बेहद खराब हैं। जनप्रतिनिधियों के उदासीन रवैए से अधिकारियों ने भी क्षेत्र में ध्यान देना बंद कर दिया है। क्षेत्रीय निवासियों ने बताया कि गांव में क्षतिग्रस्त मार्ग है। नालियों की स्थिति बदहाल है। जगह-जगह जलभराव का आलम है। शिकायतों के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कमीशनखोरी के चलते घटिया सामग्री से गांव में निर्माण कार्य हुआ। इसके चलते कुछ ही दिनों में नालियां टूट गई जिससे जलभराव की समस्या हो गई।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि कई महीनों से गांव में स्वास्थ्य विभाग की ओर से फॉगिंग तक नहीं कराई गई है। बुखार की चपेट में आने से एक 17 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। गांव में बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बुखार और डेंगू की चपेट में आ गए हैं।