Home » Mutual Fund Investment : ‘सही समय पर किया गया निवेश आपकी संपत्ति बचा सकता है’

Mutual Fund Investment : ‘सही समय पर किया गया निवेश आपकी संपत्ति बचा सकता है’

by admin
Mutual Fund Investment: 'Investment made at the right time can save your wealth'

Agra. समझदारी आपकी संपत्ति बचा सकती है। परंतु उचित समय पर किया गया निवेश आपकी संपत्ति बना सकता है। इसी विचार को सर्वोपरि रखते हुए ओबरॉय अमरविलास में विभव कैपिटल के स्वामी शलभ गुप्ता विभव के द्वारा भारत के प्रमुख प्रमाणित वित्तीय योजनाकारों में से एक तथा उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सलाहकार विभव कैपिटल द्वारा ‘म्यूचुअल फंड में धन प्रबंधन’ पर एक अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मोतीलाल ओसवाल आर्थिक सेवा के अध्यक्ष और सह- संस्थापक रामदेव अग्रवाल मुख्य अतिथि एवं संसाधन व्यक्तित्व के रूप में उपस्थित थे। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने उनका भरपूर जोश व उत्साह के साथ स्वागत किया।

रामदेव अग्रवाल कंपनी के निवेश के दृष्टिकोण हेतु एक प्रेरक शक्ति हैं।1987 में स्थापित, मोतीलाल ओसवाल एक विविध वित्तीय सेवा फर्म है जो भारतीय इक्विटी पूंजी बाजार और अनुसंधान पर केंद्रित है। अपने परिसंपत्ति प्रबंधन व्यवसाय (मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी) के अध्यक्ष के रूप में, रामदेव ने “क्यूजीएलपी” निवेश ढांचा और इसके ‘बाय राइट, सिट टाइट’ निवेश दर्शन को तैयार किया है। उन्होंने 1996 से वार्षिक मोतीलाल ओसवाल वेल्थ क्रिएशन स्टडी को लिखा है। वे इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के एसोसिएट और कैपिटल मार्केट्स पर राष्ट्रीय समिति के सदस्य हैं। उन्होंने सीएनबीसी टीवी 18 पर ‘विजार्ड्स ऑफ दलाल स्ट्रीट’ में भी काम किया है। 1986 में, उन्होंने कॉर्पोरेट नंबर गेम, द आर्ट ऑफ वेल्थ क्रिएशन नामक पुस्तकें भी लिखी हैं। उन्हें केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड द्वारा उच्चतम अखंडता के निरंतर ट्रैक रिकॉर्ड के लिए राष्ट्रीय सम्मान पत्र से तथा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के हाथों छत्तीसगढ़ उत्कृष्टता पुरस्कारों में 2018 में “छत्तीसगढ़ का श्रेष्ठ नागरिक” के रूप में सम्मानित किया गया है।

कार्यक्रम के दौरान मोतीलाल ओसवाल संपत्ति प्रबंधन कंपनी के प्रमुख अखिल चतुर्वेदी ने सभी को इस समूह द्वारा दी जाने वाली विभिन्न निवेश योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया।

Mutual Fund Investment: 'Investment made at the right time can save your wealth'

इस अवसर पर मुख्य अतिथि व वक्ता ने शलभ गुप्ता के कार्यों, प्रयासों, उनके द्वारा आयोजित सत्र व विभव कैपिटल मिशन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वे वास्तव में एक प्रशंसनीय व्यक्तित्व हैं और उनके अटूट प्रयासों के कारण यह सत्र संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट इन्वेस्टमेंट ओवरटाइम कैन ऑन। भारत ने ऊर्जा सहित बुनियादी ढाँचे के निर्माण में अपनी तकनीकी व मानवीय क्षमताओं को अत्यधिक विकसित किया है तथा निवेशकों को उनके निवेश पर लाभ प्राप्त करने हेतु अनेक अवसर प्रदान करता है।

उन्होंने आगे कहा कि मुद्रास्फीति के विरुद्ध हिस्सेदारी ही एकमात्र उपाय है और धन सृजन के लिए एक प्रभावशाली मंत्र बताया जिसके अनुसार उचित अवसर व सही सलाहकार को ढूँढना, खरीदने का साहस और धारण करने का धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है।

यह परस्पर संवादात्मक सत्र था जिसमें आगरा के कई शीर्ष गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया तथा लार्ज कैप निवेश, मेड कैप निवेश व सूचकांक निवेश के विषय में प्रश्न पूछे।

इस मौके पर डॉ. एम. सी. गुप्ता, डॉ. एन. एन. मल्होत्रा, डॉ. वरून सरकार, डॉ. भूपेन्द्र अहूजा, डॉ. रंजना बंसल, डॉ. अतुल श्रीवास्तव, डॉ. शिवानी चतुर्वेदी, पूरन डावर, किशोर खन्ना, वाई. के. गुप्ता, चक्रेश जैन, रवि शंकर अग्रवाल, राजेश गर्ग, संजीव मित्तल, दीपेन्द्र मोहन सी. ए., अरविंद रलन सी. ए., शान्ति स्वरूप गोयल, विजय निजवान, नरेश जैन, मुकेश जैन आदि एवं बिभब परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे। कुमारी शिल्पी गुप्ता ने सभा का संचालन बहुत ही अनुठे ठंग से किया l

Related Articles