Home » जंगल में लगी आग ने लिया कई मवेशियों को चपेट में, पर्यावरण को भारी नुक़सान

जंगल में लगी आग ने लिया कई मवेशियों को चपेट में, पर्यावरण को भारी नुक़सान

by pawan sharma

आगरा। पिनाहट थाना क्षेत्र के विप्रवाली और बिचकापुर गांव के बीहड़ो के जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भीषण रूप ले लिया और आग चार किलामीटर के दायरे में फ़ैल गयी। आग लगने से गांव में हड़कम्प मच गया। ग्रमीणों ने तुरंत आग की सूचना पुलिस और फायर विभाग को दी।

बीहड़ में लगी आग की सूचना मिलते ही दमकल गाड़िया मोके पर पहुच गयी। इस भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को खासा मसकत करनी पड़ी। 8 घंटे जूझने के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सैकड़ों पेड़ पौधों के साथ जीव जन्तु आग की भेंट चढ़ गए।

मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि बीहड़ का रास्ता खराब होने के कारण फायर ब्रिगेड को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लेकिन 8 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि आग किन कारणों से लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Leave a Comment