Home » निर्विरोध हुआ आगरा नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव, ये बने 6 नए सदस्य

निर्विरोध हुआ आगरा नगर निगम कार्यकारिणी का चुनाव, ये बने 6 नए सदस्य

by admin
The election of the Agra Municipal Corporation executive was held unopposed, these 6 new members became

आगरा। आज शुक्रवार को आगरा नगर निगम के सदन कक्ष में कार्यकारिणी के 6 नए सदस्यों का चुनाव किया गया। इस चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के रूप में महापौर नवीन जैन मौजूद रहे। राष्ट्रगान के बाद शुरू हुई बैठक में पीठासीन अधिकारी महापौर नवीन जैन ने नए कार्यकारिणी के सदस्यों के चुनाव के लिए सभी पार्षदों से नामांकन हेतु नाम मांगे। दोपहर 12:30 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई। नामांकन कराने वालों के नाम प्रस्तावित किए गए जिसमें सुषमा जैन, प्रदीप अग्रवाल, बच्चू सिंह, लक्ष्मी शर्मा, रवि शर्मा, सपना जैन, अजय कुमार, मनोज कुमार और महेश संवेदी के नाम शामिल रहे।

नामांकन प्रक्रिया के बाद महापौर नवीन जैन ने इस चुनाव को निर्विरोध कराए जाने के लिए नाम वापसी के लिए आग्रह किया और सभी पार्षद दलों के नेताओं से यह अपील की कि वह आपस में बातचीत कर अंतिम 6 कार्यकारिणी के नए सदस्यों का चुनाव करें। इसके लिए उन्हें लगभग आधे घंटे का वक्त दिया गया। एक बंद कमरे में सभी पार्षद दल के नेताओं ने आपसी चिंतन मनन कर निर्णय लिया। इस निर्णय से उन्होंने महापौर नवीन जैन को अवगत कराया।

महापौर नवीन जैन ने घोषणा करते हुए यह जानकारी दी कि सभी पार्षद दलों के नेताओं ने आपसी सहमति से निर्विरोध निर्वाचन की प्रक्रिया में सहयोग दिया। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 9 पार्षदों ने नामांकन किया था। आपसी सहमति के बाद 3 पार्षदों ने सहमति से अपने नाम वापस लेने का फैसला किया है। नाम वापसी लेने वालों के नाम अजय कुमार, सपना जैन और मनोज कुमार हैं। बाकी पार्षदों का कार्यकारिणी के नए सदस्य के रूप में उनका चयन किया जाता है। इसलिए निर्विरोध चुनाव संपन्न हुआ। यह सुनते ही सदन कक्ष में मौजूद सभी पार्षदों ने मेज थपथपाते हुए अपना हर्ष व्यक्त किया।

महापौर नवीन जैन ने बताया कि नगर निगम कार्यकारिणी के नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम सुषमा जैन, प्रदीप अग्रवाल, बच्चू सिंह, लक्ष्मी शर्मा, रवि शर्मा और महेश संवेदी है। महापौर नवीन जैन ने सभी नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों को माला पहनाकर शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर पदेन सदस्य के रूप में विधायक योगेंद्र उपाध्याय, नगर आयुक्त निखिल टीकाराम फुंडे (आईएएस), अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र प्रसाद यादव, अपर नगर आयुक्त विनोद कुमार गुप्ता, जलकल जीएम आर एस यादव आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Related Articles