Home » ख़बर का असर, ट्रैफिक पुलिस ने बदला किसान के ट्रैक्टर का चालान

ख़बर का असर, ट्रैफिक पुलिस ने बदला किसान के ट्रैक्टर का चालान

by admin
Tractor will have to be driven by wearing a helmet! E-challan reached at farmer's house

आगरा। आगरा शहर में यातायात पुलिस से बचने के लिए दो पहिया वाहन चालक फर्जी नंबर प्लेट का प्रयोग कर रहे हैं जिसे लेकर यातायात पुलिस ने दोपहिया वाहन का नियम उलंघन का ई-चालान ट्रैक्टर स्वामी किसान के फोन पर पहुंचा। जिस पर किसान चकित रह गया। खबर छपने के बाद यातायात पुलिस ने किसान के चालान को बदल कर स्कूटर का चालान कर दिया है।

आपको बता दें थाना बासौनी के गांव उमरैठा निवासी किसान भीमसेन के फोन पर सोमवार को यातायात पुलिस आगरा का ट्रैक्टर के ई- चालान का मैसेज आया जिसे देखकर वह चकित रह गए। ट्रैक्टर के ई-चालान में आगरा के राजा मंडी क्रॉसिंग पर बिना हेलमेट वाहन चलाने का उल्लंघन करने का कारण बताया गया। किसान के मुताबिक उनका ट्रैक्टर गांव से कहीं गया ही नहीं था और यातायात पुलिस की लापरवाही के चलते उनके फोन पर 1500 रुपए का ई-चालान पहुंचा दिया गया।

किसान भीमसेन के मुताबिक ऑनलाइन वेबसाइट पर जानकारी की गई तो मामला कुछ और ही निकल कर आया। ई चालान की फोटो में स्कूटर पर 3 लोग सवार और बिना हेलमेट मिलने पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी। किसान ने आशंका जताई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध फर्जी तरीके दुपहिया स्कूटर पर ट्रैक्टर का नंबर डालकर चलाए जाने से यातायात पुलिस ने चालान काट दिया और चालान किसान के फोन पर पहुंच गया। किसान ने पुलिस की लापरवाही का आरोप भी लगाया था जिस पर खबर चलने के बाद खबर का असर हुआ और यातायात पुलिस ने किसान के चालान को बदल कर दुपहिया वाहन स्कूटर संख्या यूपी 80 एफडी 3927 स्वामी संतोष पुत्र रामप्रसाद निवासी बाग मुजफ्फर खान सिविल लाइन थाना हरी पर्वत के नाम से किया है। जिस पर किसान ने राहत की सांस ली है।

Related Articles