Home » चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाड़ी गैंग को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, हुआ ये ख़ुलासा

चोरी के सामान को खरीदने वाले कबाड़ी गैंग को पुलिस ने किया गिरफ़्तार, हुआ ये ख़ुलासा

by admin

आगरा। गुरुवार को मोबाइल टावरों व रोड किनारे लगी स्ट्रीट लाइट की चोरी की गई बैटरियों को खरीदने वाले कबाड़ी गैंग के तीन शातिर युवकों को डौकी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डौकी पुलीस ने इस गैंग के सरगना व वांछित अजय कुमार और 15 हजार के इनामी बदमाश अनिल व श्याम को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर अपराधियों से चोरी की 21 बैटरी, एक मोटरसाइकिल व 5 लाख रुपये बरामद किए है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी प्रेसवार्ता के दौरान एसपी ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने दी।

गौरतलब है कि बुधवार को एसपी ग्रामीण पूर्वी ने मोबाइल टावरों व रोड किनारे लगी स्ट्रीट लाइट से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा किया था और चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था।

एसपी ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि बैटरी चोरी के मामले में वांछित अजय कुमार (जो चोरी की बैटरी खरीदते है) मोटरसाइकिल से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड से अपने घर की ओर जा रहा है। मुखबिर की इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने हिंगोट खेरिया अंडरपास के पास बेरियर डालकर चेकिंग शुरू कर दी। कुछ देर बाद आगरा की ओर से मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई दी। पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग भागने लगे। मोटरसाइकिल सवारों को भागता देख पुलिस ने घेराबन्दी की और आवश्यक बल का प्रयोग करके तीनों शातिरों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने अजय मल्हा पुत्र केतसिंह के साथ 15-15 हजार के इनामी बदमाश अनिल पुत्र यादराम व श्याम पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है। इन तीनों शातिर बदमाशों से 21 बैटरी, एक मोटरसाइकिल व 5 लाख रुपये बरामद किए है।

एसपी ग्रामीण पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में अभियुक्त श्याम ने बताया है कि शातिर अनिल और उसके साथी उसे चोरी की बैटरी लाकर देते थे और वो उन चोरी की बैटरी को बंटू को बेच देते थे। अभियुक्त अनिल ने बताया कि प्रहलाद, राहुल और करुआ सभी साथ मिलकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते है। हाल ही खेरागढ़ के ग्राम निमेना में मोबाइल टावरों से 24 बैटरी चोरी की थी। अभियुक्तों ने मोटरसाइकिल भी चोरी की होना बताया है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया गया है।

Related Articles