Home » देखिये, एत्माद्दौला पुलिस का कारनामा

देखिये, एत्माद्दौला पुलिस का कारनामा

by pawan sharma

आगरा। कहते है पुलिस का 100 नंबर मददगार होता है। पीड़ित को तुरंत मदद मिलती है पर यहां तो 100 नंबर मिलाने वाले और पुलिस से मदद मांगने वाले ही पुलिस से शोषित है।

दरअसल मामला बीती रात का है। एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में स्थित बंधन मैरिज होम में बारात आई थी। इस बारात में शामिल बाराती नशे में चूर थे और DJ पर डांस हो रहा था।
तभी रात 10:00 बजे से ऊपर dj बंद करने का हवाला देकर DJ वाले ने अपना DJ बंद कर दिया। शराब के नशे में चूर बराती dj चालू करने को लेकर विवाद करने लगे।

पहले वाद विवाद हुआ और उसके बाद नशे में चूर शराबी बरातियों ने DJ वाले और उनके समर्थकों को जमकर पीटा ।

अपनी जान बचाने के लिए DJ वाले ने 100 नंबर को फोन किया। पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को लाया गया।

मगर एत्माद्दौला पुलिस ने एक नया कारनामा कर दिया। पुलिस ने बवाल करने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की। बल्कि पीड़ित DJ वाले और उनके समर्थकों को थाने में बैठा दिया।

इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटीवी मिला है। 4 मिनट 35 सेकंड के सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है । शराब के नशे में चूर बराती कैसे DJ वाले को पीट रहे हैं ।

बावजूद इसके एत्माद्दौला पुलिस थाने से गुंडे और बबालियो को जमानत देने का प्रयास कर रही है। अगर यही हाल रहे हैं तो कैसे कह दें कि आने वाले दिनों में एत्माद्दौला थाना क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लग सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment