Home » शराब से हुई मौतों के मामले में डौकी थाने में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

शराब से हुई मौतों के मामले में डौकी थाने में 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

by admin
Police filed a case against 6 people in Dauki police station in connection with the deaths due to alcohol

आगरा। डौकी थाना क्षेत्र के ग्राम कोलारा कला और नगला भोला में शराब से हुई 4 मौतों के मामले में तीसरे दिन पुलिस ने मृतकों के परिजनों की तहरीर पर शराब के ठेकों के चार सेल्समैन और दो अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना डौकी में लिखित तहरीर के दौरान मृतक अनिल के भाई पिंकी पुत्र श्री निवास, मृतक रामवीर के पुत्र दीपक, एवं मृतक राधेश्याम के ससुर यादराम पुत्र निनुआराम निवासी कोलारा कला द्वारा अलग-अलग दी गयी तहरीर के बाद पुलिस ने शराब के ठेकों पर काम करने वाले 4 लोगों हेमंत कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी कुंडोल, रामप्रकाश पुत्र फतेह सिंह, जितेंद्र कुमार पुत्र पूरन सिंह दोनों निवासी बरीपुरा, रामवीर नाम पता अज्ञात, गांव में ही अवैध रूप से शराब बेचने वाले रामजी लाल पुत्र शांतिलाल, इंदिरा देवी पत्नी रामजीलाल निवासी कौलारा कलां के खिलाफ धारा 272, 273, 304, 120 बी, 420, 60 शराब अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया है।

मृतकों के परिजनों ने लिखित तहरीर में बताया कि उनके परिजनों ने नगला भोला के देसी शराब के ठेके से गत 22 अगस्त को शराब खरीदी, उसको पीने के बाद सभी की तबीयत बिगड़ गई और उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह ग्राम कोलार कला तथा नगला भोला में अवैध रूप से अप मिश्रित शराब बेचने का धंधा करते हैं जिसके चलते लोगों की मौतें हुई हैं।

Related Articles