Home » चिकित्सकों के देशव्यापी हड़ताल का ताजनगरी में भी दिखा असर

चिकित्सकों के देशव्यापी हड़ताल का ताजनगरी में भी दिखा असर

by pawan sharma

आगरा। राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन के विरोध में आईएमए यानी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। जिसको लेकर पूरे देश के तकरीबन 3 लाख निजी चिकित्सक हड़ताल पर हैं। ताजनगरी में भी आईएमए के नेतृत्व में निजी चिकित्सक हड़ताल पर हैं। यहां क्लीनिकों पर ताले लटके हैं और चिकित्सा सेवाएं ठप है।

ताज नगरी आगरा की अगर बात करें तो यहां तकरीबन 450 निजी अस्पताल और करीब 1000 निजी क्लीनिक है। संभावना जताई जा रही है इस हड़ताल से आगरा में तकरीबन 20 हजार से ज्यादा मरीज प्रभावित हो सकते हैं। प्राइवेट अस्पतालों पर जहां ताले लटके हैं तो वही निजी अस्पतालों पर इलाज कराने आ रहे मरीज और तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इलाज कराने वाले मरीज और उनके तीमारदार इधर उधर भटकते नजर आ रहे हैं।

आइएमए के बैनर तले हड़ताल करने वाले चिकित्सक भी कहते हैं कि यह एक टोकन है जिसे लेकर निजी चिकित्सक ब्लैक डे मना रहे हैं और इस हड़ताल से अगर कोई फायदा नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में चिकित्सक सुप्रीम कोर्ट भी जा सकते हैं।

Related Articles

Leave a Comment