Home » बढ़ाई गई ताज महोत्सव की अवधि, 50 रुपए की जगह इतनी हुई टिकट की राशि

बढ़ाई गई ताज महोत्सव की अवधि, 50 रुपए की जगह इतनी हुई टिकट की राशि

by admin
The duration of the Taj Mahotsav increased, the ticket amount increased instead of 50 rupees

आगरा। संस्कृति की धरोहर और आगरा की एक अलग पहचान के रूप में लगने वाले ताज महोत्सव कार्यक्रम की अवधि को बढ़ा दिया गया है। अब 1 अप्रैल तक ताज महोत्सव का आयोजन जारी रहेगा। साथ ही ताज महोत्सव के मेले में आने वाले लोगों के लिए भी खुशी की खबर है कि अब ₹50 वाले टिकट की दर में भी कमी की गई है।

बता दें के ताजमहल के पूर्वी गेट पर शिल्पग्राम पर कई वर्षों से ताज महोत्सव का आयोजन बड़े स्तर पर किया जाता आ रहा है। ताज महोत्सव में कई तरह के रंगारंग कार्यक्रम होते हैं, जिसमें देश भर की नामचीन हस्तियां और कलाकार शामिल होते हैं। ताज महोत्सव के समापन की तिथि आते ही मंडलायुक्त अमित गुप्ता ने ताज महोत्सव कार्यक्रम की समय अवधि को बढ़ा दिया है। अब 1 अप्रैल तक ताज महोत्सव का आयोजन जारी रहेगा इसके साथ ही इस महोत्सव में लगने वाली प्रवेश टिकट का शुल्क ₹50 की जगह ₹20 कर दिया गया है, जिससे आने वाले लोगों को राहत मिलेगी।

बढ़ाई गई समय अवधि में नियम के अनुसार अब रंगारंग कार्यक्रम नहीं होंगे, लेकिन इस मेले में स्टॉल और दुकानें यथावत लगी रहेंगी। साथ ही बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी चालू रहेंगे।

Related Articles