Home » सपा नेता के प्रयास से लंबित पड़ी पेयजल योजना शुरू, करीब 9 करोड़ की लागत से होगा ये काम

सपा नेता के प्रयास से लंबित पड़ी पेयजल योजना शुरू, करीब 9 करोड़ की लागत से होगा ये काम

by pawan sharma

आगरा। एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन में 2014 में सपा सरकार में स्वीकृत हुई पेयजल योजना ठंडे बस्ते में थी जो सपा नेता के प्रयास से दोबारा शुरू होने के बाद सपा नेता दिनेश यादव ने प्रेस वार्ता की।

समाजवादी पार्टी के नेता दिनेश यादव ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि बरहन की पेयजल योजना के लिए उनके द्वारा वर्ष 2014 में तत्कालीन राज्य मंत्री रामसकल गुर्जर को एक पत्र लिखा गया था जिसमें ग्राम पंचायत भवन में गांव गोहिला, सहफूट, बरहन और पंचकुइया चौराहे पर चार बड़ी पानी की टंकी ने स्वीकृत कराने की मांग की थी इसके बाद तत्कालीन मंत्री मोहम्मद आजम खान द्वारा पेयजल योजना मंजूर की गई। वर्ष 2015 में एस्टीमेट बनकर 2016 में 2000000 रुपए से दो नलकूप बोरिंग करा दिए गए लेकिन केंद्र सरकार से मिलने वाली धनराशि नहीं प्राप्त हो सके जिससे योजना अधर में लटक गई फिर वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आ गई तब से अब तक योजना अधर में लटकी हुई थी।

टंकी निर्माण के लिए स्थान नियत करते जल निगम के अधिकारियों के साथ सपा नेता दिनेश यादव

सरकार की उदासीनता और अधिकारियों की सफलता के चलते कई बार वार्ता के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई लेकिन जब 26 दिसंबर 2018 को सपा नेता द्वारा सोशल मीडिया पर 28 दिसंबर 2018 को एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी एत्मादपुर को देने के बाद एक माह के अंदर पेयजल योजना शुरू ना हो पाने के संबंध में ग्रामीणों के साथ 4 फरवरी 2019 को तहसील मुख्यालय पर धरना देने की चेतावनी दी थी।

सपा नेता ने कहा 31 जनवरी 2019 को ले ग्रामीणों के साथ एसडीएम एत्मादपुर से मिले तब फोन पर अरे शासी अभियंता जल निगम से वार्ता के दौरान बताया गया कि भरण में पेयजल योजना के लिए धनराशि 894.64 लाख रुपए स्वीकृत हो चुके हैं।

सपा नेता दिनेश यादव ने बताया कि योजना के तहत बरहन में स्थान नियत कर जगह की नाप तोल आज शुक्रवार को शुरू हो गई। जिससे बरहन की लगभग 20 हजार की आबादी की जनता को पीने का पानी मिलने से राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि पेयजल योजना स्वीकृत होने के बाद भाजपा के जनप्रतिनिधियों में इसका श्रेय लेने की कोशिश शुरू कर दी गई जिस वजह से इस प्रेस वार्ता का आयोजन करना पड़ा क्योंकि भाजपा के नुमाइंदे सपा सरकार में किए गए कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यासों का द्वारा शिलान्यास करने में माहिर हैं। जबकि क्षेत्र में सांसद और विधायक द्वारा जनता के हितों में कोई भी कार्य नहीं किया गया है।

Related Articles

Leave a Comment