Home » प्राचीन मंदिर को मॉल प्रबंधन द्वारा तोड़ने की कोशिश, शिव सैनिकों का हंगामा

प्राचीन मंदिर को मॉल प्रबंधन द्वारा तोड़ने की कोशिश, शिव सैनिकों का हंगामा

by pawan sharma

आगरा। ताजगंज थाना क्षेत्र के लकावली गांव में उस समय ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया जब टीडीआई सिटी प्रबंधन के द्वारा एक प्राचीन मंदिर को तोड़ दिया गया। मंदिर के तोड़े जाने की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुँच गए। ग्रामीणों ने घटना स्थल पर जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी कर काम रुकवाने का प्रयास किया। प्राचीन मंदिर के तोड़े जाने की सूचना और शिवसेना के कार्यकर्ता और जिला प्रमुख वीनू लवानिया भी मौके पर पहुँच गए। शिव सेनिको ने ग्रामीणों के साथ हंगामा काटा। मंदिर तोड़े जाने को लेकर ग्रमीण के साथ शिव सैनिक और टीडीआई सिटी प्रबंधन आमने सामने आ गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुँच गया और ग्रामीणों के साथ शिव सैनिकों को शान्त करने के लिए मंदिर तोड़ने वाले कुछ लोगों को हिरासत में लिया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह काफी प्राचीन मंदिर है। टीडीआई प्रबंधन के कुछ लोग सुबह मंदिर तोड़ने लगे। उन्होंने मंदिर के पास लगे पेड़ को उखाड़ फेंका और मंदिर की छत को तोड़ने लगे। ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो टीडीआई प्रबंधन के लोग ग्रामीणों को हड़काने लगे। ग्रामीणों ने बताया कि टीडीआई सिटी प्रबंधन अवैध रूप से मंदिर को कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय पुलिस से की गई है।

मौके पर पहुँचे शिव सेना के जिला प्रमुख वीनू लवानिया का कहना था कि टीडीआई सिटी का ठेकेदार रास्ता बनाने के लिए मंदिर को तोड़ रहा है जिसे बर्दाश्त नही किया जाएगा। अगर मंदिर को क्षति पहुँची और आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो शिव सेना सड़कों पर होगी।

Related Articles

Leave a Comment