Home » पीएम मोदी ने तोड़ा युवाओं का आत्मविश्वास – सपा

पीएम मोदी ने तोड़ा युवाओं का आत्मविश्वास – सपा

by pawan sharma

आगरा। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए पकोड़े की स्टॉल लगाने जैसे दिए गए बयान पर अब सियासत पूरी तरह से गरमाने लगी है। विपक्षी दल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। सोमवार को युवा कांग्रेस की ओर से प्रधानमंत्री के खिलाफ पकोड़े तलकर मोर्चा खोला था तो मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस बयान का जमकर विरोध किया।

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सद्बुद्धि मिले, इसके लिए जिला कार्यालय पर पार्टी कार्यालय पर यज्ञ व हवन किया जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी आहुति डाली। उसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर अपना आक्रोश जताते हुए पकोड़े की स्टॉल लगाए और इस स्टॉल पर जो कई डिग्रियां हासिल कर चुके हैं ऐसे बेरोजगार युवाओं ने सपा कार्यकर्ताओं के साथ पकोड़े तले।

पकौड़े तलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरकार बनने से पहले यह वायदा किया था कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाएंगे लेकिन डिग्रीधारक युवा बेरोजगार को अब वह पकौड़े तलने की सलाह दे रहे हैं तो फिर ऐसे में उनकी शिक्षा या तकनीकी शिक्षा ग्रहण करने का क्या अर्थ रह जाता है। जब देश का मुखिया बेरोजगारों को नौकरी देने के बजाय ऐसी सलाह दे तो ऐसे में देश की क्या स्थिति हो जाएगी।

समाजवादी पार्टी के शहर अध्यक्ष वाजिद निसार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस बयान की जमकर आलोचना की। उनका कहना था नौकरी देने के बजाय इस तरह के बयान देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने युवा बेरोजगारों का आत्मविश्वास तोड़ने का काम किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बयान पर माफी मांगनी चाहिए नहीं तो यह प्रदर्शन यूं ही जारी रहेंगे।

Related Articles

Leave a Comment