केदारनाथ (Kedarnath) मंदिर में प्रवेश को लेकर चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Chardham Devasthanam Board) और तीर्थ पुरोहितों के बीच तीखी नोकझोंक हो गई और यह तकरार का मामला फिलहाल थमा नहीं है। इसी मामले को लेकर मंदिर के तीर्थ पुरोहित देवस्थानम बोर्ड को भंग करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें केदारनाथ में पुरोहितों के इस प्रदर्शन का आज तीसरा दिन है। वहीं तस्वीरों में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे सर्किल बनाकर यह पुरोहित कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बता दें ये पुरोहित सुबह निश्चित समय पर धरने पर बैठ जाते हैं और शाम ढलते ही यहां से चले जाते हैं।
दरअसल तीर्थ पुरोहितों की शिकायत किसी एक मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि कई मुद्दों को लेकर है जिसके प्रति वे चार धाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के विरोध में नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। इन कई वजहों में से एक वजह यह भी है कि मई महीने में देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों ने तीर्थ पुरोहितों को गर्भ गृह में प्रवेश नहीं करने दिया था। वहीं पुरोहितों ने हठ ठान ली थी कि मंदिर में प्रवेश करके रहेंगे। वहीं विवाद के चलते कुछ देर मंदिर भी बंद रहा, हालांकि कुछ ही देर बाद यह मामला शांत हो गया था। अब देवस्थानम बोर्ड के सदस्यों का कहना है कि सिर्फ मुख्य पुजारी व रावल को ही मंदिर के गर्भगृह में जाने की अनुमति है।
इस दौरान केदारनाथ धाम में कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार की ओर से यात्रा स्थगित की गई है। इतना ही नहीं मंदिर परिसर में प्रवेश भी नहीं किया जा सकता। यहां तक कि धाम में रह रहे तीर्थ पुरोहितों के मंदिर प्रवेश पर देवस्थानम बोर्ड की ओर से प्रतिबंध लगाया गया है। देवस्थानम बोर्ड का कहना है कि सिर्फ मुख्य पुजारी ही कोविड गाइडलाइन के अनुसार मंदिर में नियमित पूजा अर्चना कर सकते हैं।