Home » वांछित अपराधी गिरफ़्तार, नई वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

वांछित अपराधी गिरफ़्तार, नई वारदात को अंजाम देने की थी तैयारी

by pawan sharma

आगरा। ट्रेनों में आपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर बदमाश जीआरपी आगरा कैंट के हत्थे चढ़ गए है। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनो शातिर बदमाशो को आगरा कैंट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4/5 पर झाँसी साइड बनी कोठरी के पास से गिरफ्तार किया है। तीनो शातिर अपराधी ट्रैन में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। जीआरपी आगरा कैंट ने तीनो शातिर बदमाशो से तीन चाकू नाजायज व चार मोबाइल चोरी के व 5250 रुपये नगद बरामद किए है। जीआरपी ने तीनो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

जीआरपी आगरा कैंट इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि रात को चेकिंग के दौरान मुखबिर से इन तीनो शातिर बदमाश
आकाश पुत्र शुभाष, केशव सविता पुत्र राजू सविता, साजिद उर्फ अज्जू पुत्र मुस्ताक खाऩ की सूचना मिली थी कि ये शातिर किसी ट्रैन में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले है। मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाया और तीनो को गिरफ्तार कर लिया। इनसे वारदात में प्रयोग होने वाले तीन चाकू, चार मोबाइल चोरी के व 5250 रुपये बरामद किए है।

जीआरपी इंस्पेक्टर विजय चक ने बताया कि तीनों के खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है। यहां अक्सर ट्रेनो व स्टेशनो पर यात्रियो का सामान मोबाइल, नगदी आदि को चुराते है और चोरी करके आउटर पर उतर कर भाग जाते है। घिर जाने की स्थिति में चाकू से वार कर फरार हो जाते है।

Related Articles

Leave a Comment