Home » पेट्रोल पंप के सेल्समैनों पर दंपति ने लगाया मारपीट का आरोप

पेट्रोल पंप के सेल्समैनों पर दंपति ने लगाया मारपीट का आरोप

by admin
The couple alleges assault on the salesmen of the petrol pump

आगरा। पेट्रोल पंप पर बाइक में पेट्रोल डलवाने गए युवक ने सेल्समैन से पेट्रोल कम डालने की शिकायत की तो सेल्समैनों एवं संचालक ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। आरोप है कि पति को बचाने आई गर्भवती पत्नी के साथ जमकर मारपीट की गई। पीड़ित दंपत्ति ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

दरअसल रामकेश पुत्र भागीरथ निवासी रामनरी पोखर थाना पिढौरा का आरोप है कि बुधवार की शाम को बाइक द्वारा अपनी गर्भवती पत्नी सुख देवी के साथ कस्बा भदरौली बाजार में सामान खरीदने के लिए आया हुआ था। बाजार से सामान खरीदने के बाद घर गांव वापस लौट रहे थे कि तभी अचानक से बाइक की पेट्रोल खत्म हो गई। युवक भदरौली के पास स्थित एस्सार पेट्रोल पंप पर पत्नी के साथ अपनी बाइक में पैट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा, जहां पेट्रोल मशीन पर तैनात सेल्समैन द्वारा पैट्रोल डलवाई तो कम पेट्रोल डालने पर युवक रामकेश ने इसका विरोध किया। जिस पर युवक एवं सेल्समैन के बीच कहासुनी हो गई।

युवक का आरोप है कि जब पेट्रोल पंप संचालक से शिकायत की गई तो वहां मौजूद सेल्समैनों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसे पिटता देख बचाने आई गर्ववती पत्नी सुखदेवी को भी नहीं बख़्शा और उसके साथ भी जमकर मारपीट कर दी। धक्का मारकर महिला को जमीन पर पटक दिया। उक्त लोगों की पिटाई से पति-पत्नी चोटिल होकर घायल हो गए। मामले को लेकर पति पत्नी पिनाहट थाने पहुंचे और पेट्रोल पंप पर तैनात आरोपी सेल्समेनों एवं संचालक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर पुलिस को मामले से अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की गई।

वहीँ पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्समैन वीर सिंह एवं प्रवेंद्र ने भी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बाइक सवार युवक रामकेश पर आरोप लगाया है कि उसने 100 रुपए का पेट्रोल डलवाया था। पेट्रोल चेक करवाने की बात कही थी। जिस पर वह मारपीट हाथापाई पर उतारू हो गया और अन्य लोगों को बुलाकर हाथ में लगी रोकड़ को छीनने का प्रयास किया। जिस पर तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई थी। पुलिस दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Related Articles