आगरा। रेलवे में बढ़ रहे अपराध को लेकर रेलवे पुलिस भी अपने आप को अत्याधुनिक संसाधनों से लैस कर रही है। जिससे रेलवे में होने वाले अपराधों को रोकने के साथ साथ अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके। आगरा रेल मंडल के स्टेशनों पर तैनात और ट्रेनों में चलने वाले सुरक्षा कर्मियों की वर्दी में अब अत्याधुनिक कैमरा लगा हुआ नजर आएगा।
यात्रियों की सुरक्षा में तैनात रहने वाले रेलवे पुलिसकर्मी जल्द ही अत्याधुनिक कैमरे से लैस वर्दी पहने हुए नजर आएंगे। जिससे अपराधियों और बवाल करने वाले असामाजिक तत्वों को पहचानने में रेलवे पुलिस को सहूलियत हो सके।
आगरा रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेंट एस जी खान ने बताया कि रेलवे पुलिस को अत्याधुनिक तकनीकों से लैस किया जा रहा है। सुरक्षा में तैनात चुनिंदा रेलवे पुलिसकर्मियों को कैमरे से लैस वर्दी दी जाएगी जो ट्रेनों में होने वाली अपराधिक वारदातों के साथ-साथ सुरक्षा के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों पर इससे नजर जा रखी जा सकेगी।
वर्दी में लगा हुआ कैमरा सीधे RPF के कंट्रोल रूम से कनेक्ट होगा जिसकी रिकॉर्डिंग भी कंट्रोल रूम में लगे डीवीआर में होती रहेगी। RPF कमांडेंट एस जी खान ने बताया कि जल्दी यह वर्दी मुख्यालय से मिल जाएंगी और रेलवे पुलिस कर्मियों को दे दी जाएगी।