Home आगरा ताजमहल के पास तेज रफ़्तार में दौड़ रही कार पलटी, सवार युवक-युवती फ़रार

ताजमहल के पास तेज रफ़्तार में दौड़ रही कार पलटी, सवार युवक-युवती फ़रार

by admin

Agra. ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग के पास तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। तेज रफ्तार कार अचानक से बेकाबू हुई और पार्किंग के पास कहर बरपा दिया। तेज रफ्तार में दौर रही कार सड़क किनारे लगे पिलरों को तोड़ते हुए आगे जाकर पलट गई। जानकारी के मुताबिक कार में युवक-युवती सवार थे। इस हादसे को देख लोगों ने कार सवार युवक युवती को बाहर निकाला। हादसे में दोनों के चोटें आई हैं लेकिन जान बच गयी। जानकरी के मुताबिक कार चला रहा युवक नशे में थे।

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र का है। सुबह लगभग 5:30 बजे ताजमहल की शिल्पग्राम पार्किंग के पास सुबह सफेद रंग की एक तेज रफ्तार में जा रही थी। कार में एक युवक और युवती थे। लोगों ने बताया कि कार चला रहा युवक का कार पर नियंत्रण नहीं था। वो कार को इधर-उधर लहरा रहा था। पार्किंग के पास सड़क किनारे लगे पिलर से कार जा टकराई। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि करीब एक दर्जन से ज्यादा पिलर को तोड़ते हुए कार आगे बढ़ गई। इसके बाद कार पलट गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग आ गए।

लोगों ने देखा तो कार में युवक-युवती थे। दोनों को लोगों ने बाहर निकाला। दोनों के मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के आने से पहले ही युवक और युवती मौका पाते ही बिना बताए निकल गए। फिलहाल पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: