Home » इस अपार्टमेंट में चल रहा था सट्टेबाज का धंधा, तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

इस अपार्टमेंट में चल रहा था सट्टेबाज का धंधा, तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

by admin

आगरा। इस समय पूरे देश में IPL का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। IPL की शुरुआत देश में क्रिकेट को एक नई पहचान देने के लिए की गई थी लेकिन कुछ स्वार्थी सटोरियों ने इसे गाढ़ी कमाई का जरिया बना लिया है। IPL जब से शुरू हुआ है पूरे देश में सट्टा जोरों पर है जिससे आगरा शहर भी अछूता नजर नहीं आ रहा। आगरा पुलिस प्रशासन ने IPL की शुरुआत होते ही कई सटोरियों को धर दबोचा था लेकिन इसके बावजूद भी IPL में सट्टा लगाने का कारोबार थम नहीं रहा है।

बीती रात सदर थाना क्षेत्र के नामनेर इलाके मे स्थित अजय अपार्टमेंट के 104 नंबर पर छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर 3 सटोरियों को सट्टा लगाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। तीनों सटोरियों से पुलिस ने 5400 रूपए की नगदी के साथ-साथ मोबाइल और लैपटॉप बरामद किए हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने तीनो को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दे दिया है।

सटोरियों पर हुई इस कार्रवाई को लेकर सीओ सदर का कहना था कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले में सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर अजय अपार्टमेंट में छापामार कार्रवाई को अंजाम देकर सटोरियों को हिरासत में लिया है। पकड़े गए आरोपी पुनीत और अरुण सदर थाना क्षेत्र के हैं तो वहीं जीतू सैया थाना क्षेत्र का निवासी है।

फिलहाल सदर पुलिस ने सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए छापामार कार्रवाई को जारी रखने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Comment