आगरा। योगी सरकार में उनके विधयाक भी सत्ता की हनक दिखाने से बाज नहीं आ रहे है। आगरा के सर्किट हाउस में ऐसा ही कुछ देखने को मिला। चरखारी महोबा से भाजपा विधायक ब्रज भूषण राजपूत की खुली गुंडई देखने को मिली। भाजपा विधायक ब्रज भूषण राजपूत ने सर्किट हाउस में कमरा न मिलने पर कर्मचारियों के साथ मारपीट की और कर्मचारियों से अपशब्द भाषा का भी प्रयोग किया। कर्मचरियों के साथ हुई इस घटना से साथी कर्मचारियों में आक्रोश है और इसकी शिकायत उन्होंने अधिकारियों से की है।
मामला बीती रात गुरूवार का है। चरखारी महोबा भाजपा विधायक ब्रज भूषण राजपूत बिना सूचना दिए हुए सर्किट हाउस पहुँचे और बिना प्रोटोकोल अधिकारी को सूचना दिये हुए कमरा देने की मांग करने लगे। कर्मचारियों ने अपने सीमित दायरे की बात कही और प्रोटोकोल का हवाला दिया। क्योंकि वीआईपी के आने की सूचना प्रोटोकॉल ऑफिस से आती है और नाम से कमरा बुक होता है। लेकिन चरखारी महोबा के विधायक के मामले में ऐसी कोई सूचना नहीं थी।
कर्मचरियों ने बताया कि भाजपा विधायक जबरदस्ती कमरा मांग रहे थे और कमरा न देने पर मारपीट की और इतना ही नहीं कमरे में बुलाकर गालियां तक दी। सर्किट हाउस का सुपरविजन देख रहे कर्मचारी ने जब विधायक इस सम्बन्ध में फ़ोन पर बात की तो विधायक ने कर्मचारी समेत प्रशासनिक अधिकारियों को भी अपशब्द कहे। जिसका ऑडियो भी कर्मचारी के पास है।
भाजपा विधायक के बर्ताव से नाराज सर्किट हाउस के कर्मचारियों ने जिलाधिकारी को इस पूरे मामले से अवगत कराया है और भाजपा विधायक किस प्रताप पर उनसे कर्मचारियों से माफी मांगने की मांग की है।