Home » युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी, रखी ये मांग

युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की रिहाई को लेकर डीएम से मिले कांग्रेसी, रखी ये मांग

by pawan sharma

आगरा। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव की नोएडा में हुई गिरफ्तारी को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस के कार्यकर्ता लगातार इस कार्रवाई के विरोध में योगी सरकार का पुतला फूंक कर अपना आक्रोश जता रहे हैं तो वहीं ज्ञापन देकर राज्यपाल से इस मामले में हस्तक्षेप करने की भी मांग की जा रही है। शुक्रवार को भी युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनुज शिवहरे दलबल के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां पर योगी सरकार के खिलाफ युवा कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया और फिर जिला अधिकारी गौरव दयाल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपकर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की।

पिछले दिनों युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमवीर यादव ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से नोएडा में खाता घर बनाने के लिए किसानों की अधिग्रहण की गई भूमि का जमकर विरोध किया था और इसके लिए उन्होंने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका था। जिसके बाद से क्षेत्रीय पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसी दिन से लगातार कांग्रेस प्रदेश सरकार की इस कार्रवाई को तानाशाह की कारवाई बताते हुए प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।

युवा कांग्रेसियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा मांग की है कि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ओमबीर यादव को बिना शर्त के रिहा किया जाए। उन पर लगाए गए सभी झूठे मुकदमे वापस हो। अगर ऐसा नहीं होता तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।

Related Articles

Leave a Comment