आगरा। सोमवार को नगर निगम कार्यसमिति कक्ष में गंगाजल प्रोजेक्ट से जुड़े तीनों विभाग नगर निगम, जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक हुई। जिसमें महापौर नवीन जैन ने ताजनगरी को शुद्ध पेयजल दिलाने को लेकर शुरू किए गए गंगाजल प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा की। जल निगम के महाप्रबंधक पीयूष पंकज ने महापौर नवीन जैन को बताया कि गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत लगभग 130 किलोमीटर की पाइप लाइन बिछाई जानी थी जिसमें लगभग 128.8 किमी की पाइप लाइन बिछाई जा चुकी है। शेष पाइप लाइन बिछाकर फिटिंग और फिनिशिंग कर इस प्रोजेक्ट को अगस्त माह तक पूरा कर लिया जाएगा। गंगाजल प्रोजेक्ट के तहत आगरा शहर को 140 क्यूसेक पेयजल की आपूर्ति की जायेगी।
महापौर ने जताई नाराज़गी
महापौर नवीन जैन ने गंगाजल प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद पूरे शहर में होने वाले शुद्ध पेयजल की सप्लाई के बारे में भी जानकारी ली। जिसमें महापौर नवीन जैन जलसंस्थान द्वारा पेयजल की वितरण प्रक्रिया से असन्तुष्ट नजर आये। आगरा को मिलने वाले गंगाजल डिस्ट्रीब्यूशन की सही व्यवस्था न होने पर महापौर ने नाराजगी जताई। महापौर नवीन जैन ने जलसंस्थान के अधिकारियों को कहा कि शहर के सभी क्षेत्रों में गंगाजल पहुंचे। शमशाबाद और दयालबाग क्षेत्र में कई जगह ऐसी हैं जहाँ अभी तक पाइप लाइन नहीं बिछी है। वहां पर भी पाइप लाइन डालकर जनता को गंगाजल पहुंचाने के निर्देश दिए।
जलनिगम के अधिकारियों ने बताया कि जब आगरा को गंगाजल मिलने लगेगा तो उसके बाद जीवनी मंडी जोन में बने फ़िल्टर हाउस को दो महीने के लिए शट डाउन किया जाएगा। इस दौरान सालों पुरानी फ़िल्टरिंग मशीन को बदल कर आधुनिक तरीके से फ़िल्टर हाउस तैयार किया जाएगा और फिर जीवनी मंडी व सिकंदरा जोन से भी अप्रैल 2019 से जनता को निर्बाध जल आपूर्ति मिलेगी।
मिलेगा भरपूर शुद्ध पेयजल
गंगाजल प्रोजेक्ट पर चर्चा करने के बाद महापौर नवीन जैन ने बताया कि 31 अगस्त तक यह प्रोजेक्ट पूरा हो जाएगा और अक्टूबर के पहले सप्ताह में आगरा की जनता को भरपूर गंगाजल मिलेगा। वर्तमान में गंगाजल के वितरण में कई समस्याएं हैं जिसे समय रहते उन समस्याओं को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सीएम योगी जी का यह ड्रीम प्रोजेक्ट है। सीएम योगी जी ने आगरा को स्वच्छ व शुद्ध पेयजल देने का वादा किया था जो कि पूरा होने जा रहा है। इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं। इतना ही नहीं गंदे और खारे पानी को लेकर ताजनगरी पर जो कलंक लगा है वह भी इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद हट जाएगा।
इस मौके पर अपर नगर आयुक्त विजय कुमार, जलनिगम के महाप्रबंधक पीयूष पंकज, प्रोजेक्ट मेनेजर आर. के. पंकज, जलकल महाप्रबंधक रामचंद्रन, राजेन्द्र कुमार आर्य अधिशाषी अभियंता जलकल, तरुण शर्मा मुख्य अभियंता नगर निगम, बीबी सिंह सहायक अभियंता जलकल आदि मौजूद रहे।