Home » पार्षदों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर महापौर ने की एसएसपी से मुलाक़ात

पार्षदों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर महापौर ने की एसएसपी से मुलाक़ात

by admin

आगरा। भाजपा पार्षदों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाएं को लेकर महापौर नवीन जैन के नेतृत्व में भाजपा पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान महापौर नवीन जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक के साथ कानून व्यवस्था पर चर्चाएं की और फिर शाहगंज क्षेत्र के पार्षद उमेश पेरवानी और बल्केश्वर क्षेत्र के पार्षद हरिओम गोयल के साथ हाल ही में हुई अपराधिक घटनाओं को उनके सामने रखा।

महापौर नवीन जैन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को बताया कि पिछले दिनों शाहगंज क्षेत्र के पार्षद उमेश पेरवानी के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की। इसका मुकदमा शाहगंज थाना क्षेत्र में लिखा है लेकिन शाहगंज थाने के इंस्पेक्टर ने खुद कहा कि यह मुकदमा फर्जी है और उसको खारिज कर दिया जाएगा। लेकिन अभी तक मुकदमा खारिज ना होने से पार्षद उमेश पेरवानी का मानसिक शोषण हो रहा है तो वहीं दूसरा मामला बल्केश्वर क्षेत्र का है। क्षेत्र के पार्षद क्षेत्र में आम जनमानस के लिए विकास कार्य करा रहे थे लेकिन कुछ लोगों को उसमें भी दिक्कतें हो रही है। बल्केश्वर क्षेत्र की शशांक और रिंकू दबंग गुट ने पार्षद हरिओम गोयल के साथ मारपीट, अभद्रता की और बंदूक दिखाकर जान से मारने की भी धमकी दी। जिसका मुकदमा न्यू आगरा थाना क्षेत्र में दर्ज कराया गया है लेकिन इसमें अभी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। अन्य पार्षदों ने भी अपनी अपनी समस्याओं को सामने रखा।

पार्षदों की सभी प्रकार की अपराधी समस्याओं को सुन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना में बातचीत कर इन मामलों में चल रही कार्रवाई की जानकारी ली। एसएसपी ने उमेश पेरवानी के मामले में जल्द ही मुकदमा खत्म करने और झूठा मुकदमा लिखाने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की बात कही साथ ही बल्केश्वर क्षेत्र में पार्षद के साथ आपराधिक घटना को अंजाम देने वालों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पार्षद प्रदीप अग्रवाल, शरद चौहान, अमित ग्वाला, आशीष पराशर, राहुल चौधरी, नित्य प्रकाश निमेश, जीतेन्द्र कुमार, राधिका अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, मोहन शर्मा, जगदीश पचौरी, राजेंद्र कुमार, पंकज माहौर आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Comment