Home » आखिरी मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर टीम इंडिया ने जीता T20 ख़िताब

आखिरी मैच में इंग्लैंड को 36 रन से हराकर टीम इंडिया ने जीता T20 ख़िताब

by admin

पांच T20 की सीरीज के आखिरी मैच में इंडिया टीम ने 36 रन से इंग्लैंड टीम को हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंडिया टीम ने दमदार प्रदर्शन से 20 ओवर में मात्र 2 विकेट खोकर 224 रन का विशाल स्कोर बनाया। जिसके जवाब में इंग्लैंड टीम 8 विकेट खोकर 188 रन ही बना सकी और हार का सामना करना पड़ा।

इंडिया टीम की तरफ से जहां रोहित शर्मा ने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए 34 गेंदों पर 64 रन बनाए तो वहीं कप्तान विराट कोहली 52 गेंदों पर 80 रन बनाकर नॉट आउट रहे। अंतिम ओवरों में आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भी 17 गेंदों में तेजी से 39 रन जुटाए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए इंग्लैंड टीम ने शुरुआती दौर में ही जेसन रॉय के रूप में विकेट खोया। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बटलर और डेविड मिलान ने संभलकर पारी खेलते हुए टीम स्कोर को आगे बढ़ाया लेकिन इंडिया टीम के गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के चलते उनकी एक ना चली। यह साझेदारी टूटने के बाद नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। इंग्लैंड टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 188 रन बनाए और इस निर्णायक मैच में हार गई।

Related Articles