Home » तीरथ सिंह रावत की बेटी अभिनेत्री चित्राशी ने कहा ‘मेरा मुख्यमंत्री से कोई संबंध नहीं’

तीरथ सिंह रावत की बेटी अभिनेत्री चित्राशी ने कहा ‘मेरा मुख्यमंत्री से कोई संबंध नहीं’

by admin
Actress Chitrashi, daughter of Tirath Singh Rawat, said, I have no relation with the Chief Minister.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के रिप्ड जींस पर दिए गए बयान पर देशभर में हंगामा मचा हुआ है। वहीं लोग उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। उनके इस बयान पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों ने तीखी टिप्पणी कर आक्रोश जाहिर किया है। हाल ही में अभिनेत्री चित्राशी रावत की रिप्ड जींस पहने एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोग उन्हें ट्रोल करना शुरू कर चुके हैं। इस मामले को जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

दरअसल “चक दे इंडिया” फिल्म में कोमल चौटाला का अभिनय करने वाली अभिनेत्री चित्राशी रावत की रिप्ड जींस पहने एक तस्वीर सोशल मी़डिया पर वायरल हो रही है। खास बात यह है कि चित्राशी रावत के पिता का नाम तीरथ सिंह रावत है। ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स समझ रहे है कि चित्राशी उत्तराखंड के सीएम तीरथ सिंह रावत की बेटी हैं जबकि सच्चाई इससे परे है ।

Actress Chitrashi, daughter of Tirath Singh Rawat, said, I have no relation with the Chief Minister.

बता दें चित्राशी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की बेटी नहीं है, बल्कि उनके पिता का नाम भी तीरथ सिंह रावत है। जिसके चलते अफवाहों का बाजार गर्म है और अब एक जैसे नाम होने के चलते सोशल मीडिया यूजर्स चित्राशी रावत को नहीं बख्श रहे हैं और उन्हें सीएम की बेटी मानकर रिप्ड जींस पहनने को लेकर ट्रोल करने में लगे हैं। चित्राशी भी उत्तराखंड से ही हैं और राज्य की ओर से हॉकी टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं। हालांकि अभिनेत्री ने इस मामले पर स्टेटमेंट देते हुए कहा कि,’फटी जींस में मेरी एक तस्वीर वायरल हो रही है और दावा किया जा रहा है कि मैं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की बेटी हूं। ये सच है कि मेरे पिता का नाम तीरथ सिंह रावत है, लेकिन ये महज संयोग है। मेरा मुख्यमंत्री से कोई संबंध नहीं।’

गौरतलब है कि उत्तराखंड के सीएम रावत ने एक बाल आयोग कार्यक्रम में कहा था, ‘एक बार जब मैं प्लेन में बैठा था तो बगल में एक महिला बैठी थीं। उन्होंने गमबूट पहने थे, लेकिन घुटने फटे हुए थे और हाथ में कई कड़े थे। दो बच्चे साथ में दिखे और मेरे पूछने पर पता चला कि पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और खुद वो कोई एनजीओ चलाती है। जो एनजीओ चलाती हैं उनके घुटने दिखते हैं। समाज के बीच में जाती हैं। बच्चे साथ में हैं। क्य़ा संस्कार देंगी ?’ जब उनका यह बयान सामने आया तो लोगों ने उनकी सोच को गलत कहते हुए टिप्पणी करना शुरू कर दिया। वहीं कई राजनीतिक दल सीएम रावत का जगह-जगह पुतला फूंक कर विरोध दर्ज कर रहे हैं जबकि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने माफी भी मांग चुके हैं।

Related Articles