Home » चम्बल नदी में घड़ियाल की संदिग्ध मौत, मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे

चम्बल नदी में घड़ियाल की संदिग्ध मौत, मौके पर पहुंचे अधिकारी जांच में जुटे

by admin

आगरा। संदिग्ध परिस्थितियों में घड़ियाल की मौत से वन विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। विलुप्त प्राय जलीय प्रजाति विशाल घड़ियाल की मौत की सूचना पर विभागीय अधिकारी मौके पर पहुँच गए और चंबल नदी से घड़ियाल का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घड़ियाल के शव के पोस्टमार्टम होने के बाद अधिकारियों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार किया गया। घड़ियाल की मौत कैसे हुई इसकी अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है और विभागीय अधिकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।

घटना थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत गांव महू की मढ़ैंया के पास चंबल नदी की है। सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी कि चंबल नदी में 14 फुट लंबा विशालकाय घड़ियाल का शव तैर रहा है। इस सूचना पर क्षेत्रीय वन कर्मियों के साथ आगरा और इटावा के डीएफओ पहुँच गए। चंबल नदी से घड़ियाल का शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराया गया।

बताते चले कि कुछ दिन पूर्व मध्य प्रदेश सीमा में एक घड़ियाल की मौत हुई थी जिससे वन कर्मियों को अवगत कराया गया था। यह घड़ियाल का शव भी मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेश सीमा में तैरकर पहुँचा है जिसका संज्ञान लिया गया है। फिलहाल वन कर्मी वन घड़ियाल की मौत की जांच में जुटे है जिससे पता लग सके कि आखिर कैसे घड़ियाल की मौत हुई है।

Related Articles