Home » आगरा पुलिस ने गुजरात भेजी जा रही 15 लाख की अवैध शराब पकड़ी

आगरा पुलिस ने गुजरात भेजी जा रही 15 लाख की अवैध शराब पकड़ी

by admin

आगरा। अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वाले शराब माफियाओं पर आगरा पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। रविवार देर रात सिकंदरा पुलिस को एक बार फिर अवैध रूप से शराब की तस्करी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। सिकंदरा पुलिस ने हरियाणा मार्का की 255 पेटी शराब बरामद की है जो आगरा होते हुए गुजरात भेजी जा रही थी। इस मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। इस पूरे मामले का खुलासा सीओ हरिपर्वत गोपाल चौधरी ने प्रेस वार्ता के दौरान किया।

सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि बड़ी मात्रा में हरियाणा मार्का की शराब की तस्करी की जा रही है। मुखबिर खास की सूचना पर सिकंदरा पुलिस ने मुखबिर के बताए मार्ग पर चेकिंग शुरू की। इस चेकिंग के दौरान एक ट्रक को पकड़ा गया जिसमें आलू और लकड़ी का बुरादा भरा हुआ था लेकिन जब इस ट्रक की संघनता के साथ चेकिंग की गई तो सभी के होश उड़ गए। आलू की बोरियों के नीचे शराब को छिपाकर रखा गया था। यह पूरी शराब हरियाणा मार्का की थी। कार्यवाही के दौरान हरियाणा मार्का की 255 शराब की पेटियां बरामद की गई जिनकी बाजार कीमत करीब ₹15 लाख है। इस पूरे मामले में ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और वांछित ट्रक मालिक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि ट्रक चालक से पूछताछ में पता चला है कि वह सोनीपत से इस ट्रक को लेकर आया था और आगरा होते हुए इस ट्रक को गुजरात ले जा रहा था। सीओ गोपाल चौधरी ने बताया कि गांजा और शराब तस्करों के खिलाफ चल रही कार्यवाही में विगत 4 दिनों में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। पिछले दिनों भी सिकंदरा पुलिस ने अवैध शराब की एक बड़ी खेप को पकड़ा था। शराब माफियाओं के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा जिससे आगरा में शराब की तस्करी को पूरी तरह से रोका जा सके।

Related Articles

Leave a Comment