Home » लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल, बढ़ाया मनोबल

लॉक डाउन का पालन करा रही पुलिस पर लोगों ने बरसाए फूल, बढ़ाया मनोबल

by admin

आगरा। कोरोना वायरस को लेकर अपने सामाजिक दायित्व के साथ साथ अपनी ड्यूटी का जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करने में जुटी पुलिस का शहर में हौसला आफजाई भी हो रही है। कोरोना वायरस के बीच कोरोना योद्धा बनकर लॉक डाउन का पालन कराने के साथ लोगों की हर संभव मदद करने में जुटी पुलिस का लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और उनकी हौसला आफजाई की। लोगों द्वारा पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किये जाने से पुलिसकर्मी काफी ख़ुश नजर आए।

सोमवार शाम को शहर भर मे मार्च करके लोगों को कोरोना से बचने के लिए घरों में रहने और लॉक डाउन का पालन करने की अपील कर रही थी। इस बीच शहीद नगर में जब मोटरसाइकिल से पुलिसकर्मी मार्च कर रह रहे थे तो क्षेत्रवासी अपने अपने घरों से निकल आये और पुष्प वर्षा करने लगे और कोरोना महामारी से लड़ रहे पुलिस कर्मियों के जज्बे को सलाम किया। फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से मिले इस प्यार को पाकर पुकिसकर्मी उत्साहित नजर आए।

Related Articles