फतेहाबाद। निबोहरा थाना क्षेत्र के ग्राम डंडनियांपुरा में रविवार तडके एक विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंचे मृतका के मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज प्रताडना का आरोप लगाया। घटना के तुरंत बाद सभी ससुरालीजन फरार हो गये। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बीआर दीक्षित व तहसीलदार कृष्णमुरारी दीक्षित मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा मृतका के शव को पीएम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के चाचा ने दहेज हत्या की तहरीर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लखु का नगला सिंगी फिरोजाबाद निवासी पान सिंह की पुत्री प्रीती 20 वर्ष का विवाह 15 माह पूर्व डंडनियापुरा निबोहरा निवासी सौप्रसाद के पुत्र देवेंद्र के साथ हुआ। विवाह के समय से ही उसे ससुरालीजन दहेज के लिए प्रताडित करते रहे। रविवार सुबह उसने अपने कमरे में पंखे से लटक कर जान दे दी। आत्महत्या की जानकारी पर मृतका के ससुरालीजन शव को छोड फरार हो गये। किसी ने इसकी सूचना पुलिस तथा उसके मायके वालों को दे दी। प्रभारी निरीक्षक बीआर दीक्षित व तहसीलदार कृष्णमुरारी दीक्षित मय फोर्स मौके पर पहुंचे तथा मृतका के शव को पीएम के लिए भेजा।
मृतका के परिजनों ने बताया कि तीन दिन पहले ही इसको ससुराल भेजा गया था जहां इससे मारपीट की गयी तथा फांसी पर लटका कर ससुरालीजन फरार हो गये। मृतका के चाचा महेश ने ससुरालीजनों के विरूद्घ दहेज हत्या की तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।