बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। इस बार भी ऐसा वाकया घटित हुआ कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी को खुद के द्वारा किया गया ट्वीट भारी पड़ गया। बता दें सुब्रमण्यम स्वामी ने पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। हालांकि वे खुद भी भाजपा के ही सांसद है, उसके बाद भी ऐसा ट्वीट करना यूजर्स को रास नहीं आया। सुब्रमण्यम स्वामी ने अपने ट्वीट में तेल की कीमत के गणित को समझाने की कोशिश की है और इसी को लेकर सरकार पर भी निशाना साध बैठे।

सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट में लिखा कि इस समय पेट्रोल की कीमत 90 रुपए प्रति लीटर है। पेट्रोल की एक्स-रिफाइनरी कीमत 30 रुपए प्रति लीटर है जिसके बाद तेल पर 60 रुपए का टैक्स जोड़ दिया जाता है। जबकि पेट्रोल की अधिकतम कीमत 40 रुपए प्रति लीटर होनी चाहिए। केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वाले सुब्रमण्यम स्वामी ने जैसे ही ये ट्वीट किया तो लोगों ने उन्हें ही घेरना शुरू कर दिया और इस बीच यूजर्स उनसे ही तीखे सवाल पूछने लगे।
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि आपने कहा कि पेट्रोल का दाम 40 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए। लेकिन आप ये नहीं बता पाए कि क्या इसके लिए आपके पास कोई रोड मैप भी है? पेट्रोल का दाम कैसे कम करें? इस तरह की बात करना आसान है और वास्तव में ऐसा करना मुश्किल है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा कि सरकार आपकी है तो आप बोल किसे रहे हैं और अगर आपकी भी बात नहीं मानी जा रही तो आप सरकार मे है किसलिए?
फिलहाल सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर रिट्वीट और रिप्लाई देने का सिलसिला लगातार जारी है और इन ट्वीट्स के माध्यम से यूजर्स लगातार सुब्रमण्यम स्वामी को घेरने में लगे हुए हैं।