
Agra. क्या आप अपने बेटे को बाबा बनाना चाहते हैं, क्या कोई माँ अपने बेटे को बाबा बनाना चाहती है, अगर नहीं तो आपने इस प्रदेश को एक बाबा के हाथों में क्यों सौंप दिया, यह आपने बहुत बड़ा पाप कर दिया है। ये बोल सीएम योगी पर तीखा हमला करते हुए सपा के आगरा जिला अध्यक्ष राम गोपाल बघेल ने कहें जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सोमवार को सपा जिला कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें सपा के जिला अध्यक्ष लोगों को संबोधित कर रहे थे। इसी संबोधन के दौरान लोगों से सवाल जवाब करते हुए सपा के जिला अध्यक्ष रामगोपाल बघेल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर विवादित बोल बोल दिए। लोगों से सवाल जवाब करते हुए उन्होंने कहा कि जब हम नहीं चाहते हमारा बेटा बाबा बने तो फिर इस प्रदेश की कमान एक बाबा को कैसे सौंप दी गई। यह उत्तर प्रदेश का दुर्भाग्य है कि उसकी कमान एक बाबा संभाल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बाबा का पाला सिर्फ दो लोगों से पड़ता है जब वह मंदिर के अंदर रहते हैं तो भगवान की मूर्ति से और जब मंदिर से बाहर निकलते हैं तो बाहर बैठे हुए भिखारियों से। अगर आप बाबा को चुनोगे तो भिखारी बनोगे और पढ़े लिखे व्यक्ति को अपना जनप्रतिनिधि चुने हुए तो अधिकारी बनोगे, यह फैसला आप लोगों को करना है। क्योंकि पढ़ा-लिखा मुख्यमंत्री सिर्फ अखिलेश यादव जी हैं।
इस संबोधन के दौरान एक बार फिर सपा के जिलाध्यक्ष ने लोगों से पूछा कि आप लोग चाहते हैं कि आपका बेटा भिखारी बने या फिर अधिकारी। अगर आप अपने बेटे को अधिकारी बनाना चाहती हैं तो आपको अखिलेश यादव के लिए काम करना होगा और उनको वोट देना होगा।
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8