Home » वरिष्ठ पत्रकार के घर भूमाफियाओं ने की पथराव-फायरिंग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

वरिष्ठ पत्रकार के घर भूमाफियाओं ने की पथराव-फायरिंग, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरू की कार्रवाई

by admin
Stone pelting by land mafia at senior journalist's house, police started action by registering a case

आगरा। वरिष्ठ पत्रकार डॉ सज्जन सागर के घर पर सोमवार देर रात लाठी-डंडों से लैस होकर आए दबंग भूमाफियाओं ने हमला बोल दिया। घर का दरवाजा तोड़ अंदर घुस गए। छत पर चढ़कर पत्रकार के घर वालों ने किसी तरह जान बचाई और तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन और तफ्तीश में जुट गयी। इस मामले में पुलिस ने लूट और अन्य 9 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के घर पर दबिश देना शुरू कर दिया है। वहीँ भूमाफिया और उनके साथी भूमिगत हो गए हैं।

पत्रकार पर हुए हमले के बाद आज मंगलवार को शहर के कई पत्रकार एकजुट होकर एसएसपी मुनिराज जी से मिले। एसएसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर थाना प्रभारी को कठोर कार्यवाही करने और मंगलवार शाम तक हर कीमत पर आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं। सूत्रों की माने तो दो आरोपी गिरफ्तार भी कर लिये गए हैं।

Stone pelting by land mafia at senior journalist's house, police started action by registering a case

जानकारी के मुताबिक थाना एत्माउद्दौला के कछपुरा निवासी राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वरिष्ठ पत्रकार डॉ सज्जन सागर के घर पर सोमवार रात स्थानीय दबंग भूमाफियाओं ने दर्जन भर गुंडों को साथ लेकर हमला बोल दिया था। इस दौरान दबंग भूमाफियाओं ने उनके घर के दरवाजे तोड़ दिए थे और पथराव व फायरिंग की थी। पीड़ित पत्रकार की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी पर तब तक अपराधियों ने उनके छोटे भाई पत्रकार संदीप सागर को पकड़ कर उन्हें पीटते हुए गले की चेन तोड़ ली थी और फायरिंग करते हुए फरार हो गए थे।

वरिष्ठ पत्रकार के घर पर हुई दबंगई की जानकारी के बाद थाना पुलिस तत्काल हरकत में आ गयी और अपराधियों के घर पर लगातार दबिशें देना शुरू कर दिया। थाना प्रभारी देवेंद्र पांडे ने आधा दर्जन पुलिसकर्मियों को परिवार की सुरक्षा में लगाया है। पुलिस की सख्त कार्यवाही के चलते दबंगों के घर पर सिर्फ महिलाएं ही बची हैं बाकी सारे पुरुष डर के कारण फरार हो गए हैं।सूत्रों की माने तो आरोपी अमर सिंह और अतर सिंह को पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Stone pelting by land mafia at senior journalist's house, police started action by registering a case

अकारण रंजिश मान रहे थे भूमाफिया

बता दें कि भूमाफिया पत्रकार सज्जन सागर और उनके परिवार से बेवजह रंजिश मान रहे हैं। बीते दिनों क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा कब्जे की खबरें सामने आने पर भूमाफिया पत्रकार पर शक कर रहे थे। इस कारण ही दबंगों ने पत्रकार के घर पर हमला बोला था।

हमले की जानकारी के बाद आगरा शहर के सभी पत्रकार एकजुट हो गए। सभी ने मिलकरर आज एसएसपी आगरा मुनिराज से मुलाकात की और रोष जताया। एसएसपी ने तत्काल थाना पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही पत्रकारों ने एकजुट होकर एडीएम सिटी प्रभाकांत अवस्थी से मिलकर दबंग भूमाफियाओं द्वारा मेहताब बाग के आस पास कछपुरा क्षेत्र में नजूल की जमीन कब्जा कर बेचने के मामले की जानकारी दी। एडीएम सिटी ने तत्काल अधीनस्थों को आदेश देकर जांच और कार्यवाही करते हुए जमीन मुक्त कराने के आदेश दिए हैं।

वरिष्ठ पत्रकार के घर पर दबंगों द्वारा हमला किए जाने की जानकारी सामने आने के बाद आगरा के तमाम जनप्रतिनिधि भी पीड़ित पत्रकार के घर पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं और सभी जनप्रतिनिधियों ने उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया है।

यह हैं हमलावरों के नाम

अमर सिंह पुत्र राजाराम
अतर सिंह पुत्र राजाराम
रणवीर पुत्र विजेंदर सिंह
विजेंदर सिंह पुत्र राजाराम
ब्रिजेश पुत्र विजेंदर सिंह
रंजीत पुत्र अतर सिंह
मोटू पुत्र अतर सिंह
उपदेश पुत्र अमर सिंह
बब्बू पुत्र अमर सिंह
नरेश पुत्र अमर सिंह
मनीष पुत्र नामालूम
7 से 8 अज्ञात में

Related Articles